निधि शर्मा एडवोकेट ने बीटा वन सेक्टर ग्रेटर नोएडा में हुए आर डब्लू ए के चुनाव में जीतीं संगीता शर्मा और निर्विरोध चुने गए हरेंद्र भाटी को जीत की दी बधाई
निधि शर्मा एडवोकेट ने बीटा वन सेक्टर ग्रेटर नोएडा में हुए आर डब्लू ए के चुनाव में जीतीं संगीता शर्मा और निर्विरोध चुने गए हरेंद्र भाटी को जीत की दी बधाई
ग्रेटर नोएडा। बीटा 1st सेक्टर ग्रेटर नोएडा में हुए आर डब्लू ए के चुनाव में भारी बहुमत से संगीता शर्मा और निर्विरोध चुने गए हरेंद्र भाटी को जीत की बधाई देने उनके निवास पर पहुंच कर शिव कुमार शर्मा और निधि शर्मा एडवोकेट ने जीत की बहुत बहुत बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आर डब्लू ए बीटा 1st के चुनाव में सेक्टर के समस्त सेक्टर वासियों और संगीता शर्मा और हरेंद्र भाटी की टीम ने मिलकर बहुत बड़ी भूमिका निभाई। सभी सेक्टर की मेहनत और सहयोग का परिणाम है यह ऐतिहासिक जीत हुई। सेक्टर के लोगों के अलावा ग्रेटर नोएडा के अन्य सेक्टरों के लोगों के साथ साथ अन्य सेक्टरों के आर डब्लू ए के पदाधिकारियों ने आर डब्लू ए अध्यक्ष संगीता शर्मा और आर डब्लू ए महासचिव हरेंद्र भाटी के साथ उनकी समस्त टीम को बुके देकर, बधाई दीं तथा जीत की खुशी में एक दूसरे का मिठाई खिलाई । इस ऐतिहासिक जीत की समस्त बीटा 1st सेक्टर के आर डब्लू ए के साथ साथ समस्त सभी सेक्टर वासियों बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। इस मौके पर अध्यक्ष संगीता शर्मा और महासचिव हरेंद्र भाटी ने निधि शर्मा का आभार वक्त किया