Greater NoidaGreater noida news

एनजीओ ने बांटी महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट, विश्व महिला दिवस के तहत चलाया जागरूकता अभियान

बिलासपुर ।( शफ़ी मौहम्मद सैफी) मिशन लक्ष्मी का शुभारंभ मिर्जापुर गांव स्थित केला देवी परिसर में बीएन वेलफेयर फाउण्डेशन और मैत्री मंच एनजीओ ने विश्व महिला दिवस के तहत बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट वितरित की। इस दौरान आईसीडीएस जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने महिलाओं को जागरूक किया। एनजीओ की तरफ से 50 स्वास्थ्य किट गांव में रहने वाली महिलाओं को बांटा गया। किट में सैनिटरी पैड, प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले मल्टीविटामिन टेबलेट, ओआरएस, साबुन सफाई और स्वच्छता जैसी विभिन्न स्वास्थ्य उत्पाद शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान बीएन वेलफेयर फाउण्डेशन ग्रुप मुखिया मानसा रघुवंशी ने बताया मिशन लक्ष्मी के माध्यम से प्रथम चरण में 5 आंगनबाड़ी केंद्र को आदर्श केंद्र बनाया जाएगा। महिलाओं व किशोरियों की मासिक स्वच्छता मिशन लक्ष्मी का महत्वपूर्ण बिंदु रहेगा। मैत्री मंच मुखिया अमित कुमार ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत रंग-रोगन एनजीओ द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व सामाजिक उन्नति को मासिक स्वच्छता किटें पहुंचाकर बढ़ावा देना है। इस मौके पर पूजा, स्नेहा, रीतिका, मनीषा, नीरज, सचिन, अमित, स्नेह लता, कुसुम, कुन्ती, सुमन, प्रेमवती, नीलम, हरि ठाकुर सहित आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button