होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से लाइफ स्किल सेशन व बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से लाइफ स्किल सेशन व बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।स्वाभिमान टीम द्वारा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कासना गांव में बाल दिवस के अवसर पर लाइफ स्किल सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 11 से 16 वर्ष की आयु वर्ग की बच्चियों को महत्वपूर्ण जीवन कौशल जैसे क्रिटिकल थिंकिंग, निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाने के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर प्रियंका उपस्थित रहीं। उन्होंने नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चियों को समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाले फ्रॉड और साइबर सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों के साथ कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से सीखने का अवसर मिला। इसके माध्यम से बच्चियों को न केवल नई चीजें सीखने का मौका मिला, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी मदद मिली।



