GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा को ईवी-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एनपीसीएल की नई पहल । एनपीसीएल ने स्थापित किया गौतम बुद्ध नगर का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन । तिलपता में नया ईवी चार्जिंग प्लाजा शुरू, एक साथ 4 बसों की चार्जिंग सुविधा

ग्रेटर नोएडा को ईवी-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एनपीसीएल की नई पहल

एनपीसीएल ने स्थापित किया गौतम बुद्ध नगर का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन

तिलपता में नया ईवी चार्जिंग प्लाजा शुरू, एक साथ 4 बसों की चार्जिंग सुविधा

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ, हरित और पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। शहर में ई-वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनपीसीएल ने ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सर्वोटेक के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के तिलपता स्थित 130 मीटर रोड पर ईवी चार्जिंग प्लाजा की स्थापना की है। यह चार्जिंग प्लाजा गौतम बुद्ध नगर का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन है। साइट-सी में स्थापित इस नए ईवी चार्जिंग प्लाजा का दादरी के विधायक तेजपाल नागर द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एनपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। तिलपता में 130 मीटर रोड पर बने इस आधुनिक ईवी चार्जिंग प्लाजा में एक समय में एक साथ चार बसों को चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है। यह फास्ट चार्जिंग प्लाजा दो चार्जिंग पॉइंट्स से लैस है, जिनमें कुल 4 चार्जिंग गन स्थापित की गई हैं। इनकी क्षमता क्रमशः 120 किलोवाट और 60 किलोवाट है। इस चार्जिंग प्लाजा के शुरू होने से आसपास की आवासीय सोसायटियों, औद्योगिक इकाइयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुविधाजनक एवं तेज चार्जिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। फास्ट चार्जिंग की मदद से यहां चौपहिया वाहन 45 मिनट से एक घंटे के भीतर पूर्ण रूप से चार्ज हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त यहां बाइक और थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए स्लो चार्जर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही भविष्य में यहां बैटरी स्वैपिंग सुविधा शुरू करने की भी योजना है।ईवी चार्जिंग प्लाजा के उद्घाटन पर विधायक तेजपाल नागर ने एनपीसीएल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “यह ईवी चार्जिंग स्टेशन न केवल ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और हरित बनाए रखने में सहायक होगा, बल्कि सतत परिवहन को बढ़ावा देने और क्षेत्र में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है”।एनपीसीएल की ओर से ग्रेटर नोएडा में ई-वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पूर्व में भी कई स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। पिछले वर्ष सितंबर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से ठीक पहले एक्सपो मार्ट के समीप नॉलेज पार्क-2, नॉलेज पार्क-3 और अल्फा-1 क्षेत्र में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए थे। इन स्टेशनों में कुल 6 चार्जिंग प्वाइंट हैं, जिनमें 120 किलोवाट और 60 किलोवाट के फास्ट चार्जर शामिल हैं, और ये एक साथ 12 वाहनों को चार्ज करने में सक्षम हैं।इसके अलावा एनपीसीएल की ओर से ग्रेटर नोएडा के आवासीय सोसायटियों में भी ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। एनपीसीएल की ओर से गौड़ सिटी 7th एवेन्यू,ऐस डिविनो और स्टेलर सोसायटी में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। जबकि महागुन मायवुड्स, यूनिटेक होराइजन, मिस्टिक ग्रीन, गौड़ सिटी 16th एवेन्यू, निराला एस्पायर और एनआरआई सिटी में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।एनपीसीएल न केवल अपने लाइसेंस क्षेत्र में लोगों को निरंतर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि शहर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर कार्बन उत्सर्जन कम करने में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

Related Articles

Back to top button