अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
शफी मोहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत ग्राम लडपुरा के आंगनवाड़ी केन्द्र पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया।हर साल मार्च माह में महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं को समाज में बराबरी का हक दिलाना है। स्वास्थ्य से लेकर घर, ऑफिस, वर्कप्लेस पर उनके साथ पूरी बराबरी का व्यवहार हो, यह तय करना ही महिला दिवस मनाने का उद्देश्य है। साथ ही बताया की आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं इसलिए हमे उनका सम्मान करना चाहिए। इस कार्यक्रम में महिलाओं और किशोरी ने उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम प्रबंधक गिजाला परवीन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही विशाखा रेखा और अंजू का बहुमुल्य सहयोग रहा।