GautambudhnagarGreater Noida

“फार्मा डेटा एनालिटिक्स में करियर के नए द्वार। लॉयड ग्रुप में आई बी एम सर्टिफाइड शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स हुआ का आयोजन

“फार्मा डेटा एनालिटिक्स में करियर के नए द्वार। लॉयड ग्रुप में आई बी एम सर्टिफाइड शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स हुआ का आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-2 स्थित लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ( फार्मेसी ) में बी.फार्म और एम.फार्म छात्र -छात्राओं के लिए ” फार्मा डेटा एनालिटिक्स” पर पांच दिवसीय (15 जुलाई से 19 जुलाई 2024) तक एक शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स का शुभारम्भ किया गया I यह कोर्स आईबीएम बिजनेस एनालिटिक्स लैब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।दिल्ली एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से 60 से अधिक छात्र इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।इसका उद्देश्य छात्रों को डेटा एनालिटिक्स की नई तकनीकों का ज्ञान,फार्मा उद्योग में रोजगार के बेहतर अवसरऔर फार्मा क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान में योगदान करने की क्षमता को बढ़ाना है I
आईबीएम के डेटा एनालिटिक्स विशेषज्ञ मीनाल भट्ट अभिषेक कुमार पाठक और अरुण जोशी छात्रों को विभिन्न आयामों पर डेटा एनालिटिक्स के बारे में जानकारी देंगे। लॉयड के डेटा एनालिटिक्स विशेषज्ञ डॉ. नीतू कामरा, डॉ. सौमेंद्र मोहंती, प्रो. मोहित अग्रवाल, और नेहा इस्सर भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस कार्यक्रम की विस्तृत अनुसूची इस प्रकार है: पहले दिन -फार्मा उद्योग में डेटा एनालिटिक्स की तकनीकों और अनुप्रयोगों पर व्यावहारिक ज्ञान, ,दूसरे दिन- सांख्यिकीय विश्लेषण विधियों पर सत्र, तीसरे दिन -फार्मा एनालिटिक्स में डेटा विज़ुअलाइज़ेशन पर सत्र,चौथे दिन – ड्रग डिस्कवरी में एआई के अनुप्रयोग पर सत्र ,पाचवे दिन -इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर सत्र,और प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा ।
इस अवसर पर डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ,ग्रुप डायरेक्टर और चीफ स्ट्रैटेजिस्ट, लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने इस कार्यक्रम की महत्वता पर प्रकाश डाला और कहा, “यह सर्टिफिकेशन कोर्स फार्मा छात्रों को डेटा एनालिटिक्स की नई तकनीकों से परिचित कराएगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। फार्मा इंडस्ट्री में डेटा एनालिटिक्स का महत्व तेजी से बढ़ रहा है, और इस कोर्स के माध्यम से छात्र इस क्षेत्र में आवश्यक कौशल प्राप्त कर सकेंगे।”दुनिया में विश्व हेल्थ सेक्टर में बढ़ती सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के कारण आज के समय में ये टेक्नोलॉजी फार्मेसी छात्रों के लिए बेस्‍ट करियर ऑप्‍शन हो सकता है। आज के समय में यह क्षेत्र जॉब और सैलरी के मामले में सबसे ऊपर गिना जाता है, वहीं आने वाला भविष्‍य भी इसी का होगा। यहां छात्र , इंफॉर्मेशन ऑफिसर, डाटा एनालिस्ट, सीनियर इंफॉर्मेशन एनालिस्ट, सीनियर डाटा ऑफिसर और सहायक एनालिस्ट के पद पर बीमा कंपनी, फाइनेंस, हॉस्पिटल ‘,फार्मा मैन्युफेक्चरिंग कंपनी में काम करके करियर बना सकते हैं। संस्थान का उद्देश्य छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करना है।

Related Articles

Back to top button