माई वर्ल्ड प्री स्कूल एंड चाइल्ड केयर सैंटर की नई ब्रांच का हुआ उद्घाटन
माई वर्ल्ड प्री स्कूल एंड चाइल्ड केयर सैंटर की नई ब्रांच का हुआ उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा ।नोएडा-ग्रेटर नोएडा “शिक्षा का हब” के लिए देश दुनियाभर मे प्रसिद्ध है ,हर बड़ी से बड़ी यूनिवर्सिटी और बड़े से बड़े स्कूल की शाखाएं यहां संचालित है वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए अनेकों प्री स्कूल्स क्षेत्र मे संचालित है उन्हीं मे एक नाम है माई वर्ल्ड प्री स्कूल एंड चाइल्ड केयर सैंटर ।जहां नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा की मजबूत बुनियाद रखी जाती है। स्कूल की नयी ब्रांच (16-बी, शाहबेरी नोएडा एक्सटेंशन) का अंकित भारती (विधायक सैदपुर गाजीपुर) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह मैं अति विशिष्ठ अतिथि ओ. पी. भारती/ प्रेमलता भारती, चौधरी राज पाल सिंह, अनिल कुमार सिंह, हरेंद्र पाल सिंह, सुनीता देवी , एवम महिला उन्नति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल, राष्ट्रीय महासचिव अनिल भाटी ,विजय तंवर, गीता भाटी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने शुभकामनाए दी। स्वीटी अग्रवाल (संस्थापक एवं निदेशक), विमला कुमारी (निदेशक) ने सभी अतिथियों को फ्लावर बुक्के देकर एवं शाल पहनाकर भव्य स्वागत किया। मीडिया प्रभारी दीपा ने बताया कि महिला उन्नति संस्था की प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल ने नोएडा एक्सटेंशन मे अपने माई वर्ल्ड प्री स्कूल की चौथी ब्रांच का शुभारंभ किया। अरूण कुमार (निदेशक) माई वर्ल्ड ने सभी अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर उदघाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए दिल से धन्यवाद दिया एवम आभार व्यक्त किया।