GautambudhnagarGreater Noida

लायंस क्लब दिल्ली कैपिटल ने अपने तीसरे विजन सेंटर की शुरुआत की

लायंस क्लब दिल्ली कैपिटल ने अपने तीसरे विजन सेंटर की शुरुआत की

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।लायंस क्लब दिल्ली कैपिटल ने अपने तीसरे विजन सेंटर की शुरुआत की। यह विजन सेंटर बादामी मार्केट बिसरख में स्थित है। कारसनी आई केयर एंड आपटीकलस में हर शनिवार सुबह 10.00से 12.00तक आंखो की मुफ्त जांच की जाएगी और कैटरेक्ट के मरीज का मुफ्त ऑपरेशन लायंस हॉस्पिटल न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली में किया जाएगा।विजन सेंटर का उद्घाटन लाइन संदीप कुमार उपजनपद गवर्नर द्वारा किया गया।इस अवसर पर लाइन के के सचदेवा जन संपर्क अधिकारी एवम् लाइन ललित झांब जी जनपद विजन सेंटर अधिकारी के अलावा कैपिटल की अध्यक्ष लाइन राधा अग्रवाल सचिव लाइन सुरेश गुप्ता कोषाध्यक्ष लाइन तेज प्रकाश गर्ग लाइन उषा गर्ग लाइन जी डी अग्रवाल लाइन मोनिका मल्होत्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button