GautambudhnagarGreater noida news

शारदा विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ाया गौरव, राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शिविरों में किया चयन

शारदा विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ाया गौरव, राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शिविरों में किया चयन

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि विश्वविद्यालय की 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की दो होनहार कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर निकिता झा एवं जूनियर अंडर ऑफिसर खुशी भारद्वाज ने राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित एनसीसी शिविरों में चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रीय कैडेट कोर के मूल मूल्यों के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। SUO निकिता झा का चयन रिपब्लिक डे कैंप (RDC) 2026 के लिए हुआ है, जहाँ वे देश की सबसे प्रतिष्ठित परेड में कर्तव्य पथ पर औपचारिक ड्रिल का प्रदर्शन करेंगी। आरडीसी एनसीसी का सर्वोच्च शिविर माना जाता है, जिसमें कठोर चयन प्रक्रिया के बाद ही श्रेष्ठ कैडेट्स को अवसर मिलता है। उनका यह चयन उनके उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल, सटीक ड्रिल एवं अनुकरणीय अनुशासन का प्रमाण है, जिससे वे अन्य कैडेट्स के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी। वहीं JUO खुशी भारद्वाज 15 जनवरी 2026 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित होने वाले आर्मी डे कैंप में शारदा विश्वविद्यालय एवं 31 यूपी गर्ल्स बटालियन का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में सैन्य मूल्यों, अनुशासन एवं औपचारिक उत्कृष्टता का विकास करना है। अपने समर्पण, टीम भावना और उत्साह के माध्यम से वे शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. यशोधरा राज ने बताया यह उपलब्धि शारदा विश्वविद्यालय और 31 यूपी गर्ल्स बटालियन के लिए गौरव का विषय है। उनकी सफलता ने अन्य कैडेट्स को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया है तथा यह सिद्ध किया है कि शारदा विश्वविद्यालय अनुशासित, आत्मविश्वासी और राष्ट्र के लिए तत्पर युवा तैयार करने के अपने संकल्प पर निरंतर अग्रसर है।

Related Articles

Back to top button