GautambudhnagarGreater noida news

विजय बहादुर क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दादरी के नजर खान ने टॉप 5 में स्थान हासिल किया 

विजय बहादुर क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दादरी के नजर खान ने टॉप 5 में स्थान हासिल किया 

ग्रेटर नोएडा: दादरी निवासी बॉडी बिल्डर नजर खान सिद्दीकी ने गाजियाबाद के मोदीनगर में छाया पब्लिक स्कूल में विजय बहादुर क्लासिक (3) बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन कर टॉप 5 में स्थान बनाने का काम किया। दादरी वापस आने पर रेलवे रोड स्थित आर्यन जिम के प्रबंधक इरशाद सैफी गुरु जी को अपना पदक समर्पित करते हुए कहा कि गुरु जी यह सब आपके कुशल दिशा निर्देश, आशीर्वाद से संभव हुआ है, बॉडी बिल्डिंग कोच इरशाद सैफी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक से बढ़कर एक सैकड़ों बॉडी बिल्डर ने भाग लिया था। यह शानदार प्रदर्शन नजर सिद्दीकी के अथक परिश्रम और मेहनत से की गई तैयारियों का सुखद परिणाम है, हमारे सुझाव, सलाह एवं कोचिंग हमेशा से सभी के लिए है, हर एक इंसान के शरीर की स्थिति ओर ताकत अलग अलग होती है तो अपनी क्षमताओं से अधिक वजन उठाने की मेहनत न करें, वजन बढ़ाने या वजन कम करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट आदि से सप्लीमेंट आदि खरीदने से बचे, जिम में एक्सरसाइज, घर पर आराम और खानपान के लिए सुलझे हुए भरोसेमंद कोच, विशेषज्ञ डॉक्टर, अनुभवी डायटिशियन की सलाह जरूरी है।

Related Articles

Back to top button