GautambudhnagarGreater Noida

उत्कृष्ट समाजसेवियों को सम्मानित कर धूमधाम से मनाया गया नवरत्न वार्षिकोत्सव “समर्पण” , सामाजिक रत्नों से जगमगाया नवरत्न का वार्षिकोत्सव “समर्पण – 2024”

उत्कृष्ट समाजसेवियों को सम्मानित कर धूमधाम से मनाया गया नवरत्न वार्षिकोत्सव “समर्पण”

नवरत्न अध्यक्ष डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव ने दिया नवरत्न उपलब्धियों का ब्यौरा

सुर-संगीत के ताने बाने से सुसज्जित मंच पर प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध

सामाजिक रत्नों से जगमगाया नवरत्न का वार्षिकोत्सव “समर्पण – 2024”

शफी मौहम्मद सैफी

नोएडा। अनदेखी प्रतिभा विकास की प्रतिबद्धता के साथ समाज के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से सक्रिय सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स का 22 वां वार्षिकोत्सव “समर्पण” गत रविवार को नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में धूमधाम से संपन्न हुआ।राष्ट्रगानोपरांत गणेश वंदना के साथ खूबसूरत अंदाज़ में शुरू हुए इस वार्षिकोत्सव में “दीवाने का नाम तो पूछो”, “मैंने पायल तो झनकाई”, “हम होंगे कामयाब” सुरमई प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस बीच स्व. मनजीत सिंह बटालिया को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। प्रेरणादायी सामाजिक सन्देश देती अनुष्का की कविता समाज, शून्य भूंख के बाद संस्था के मुख्य संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव के स्वागत उद्बोधन के साथ शुरू हुए इस वार्षिकोत्सव समर्पण में विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायी, अनुकरणीय सामाजिक कार्यो के लिए चयनित समाजसेवियों एवं संस्थाओं को सम्मानित/पुरस्कृत करने का दौर हर वर्ष की तरह पारंपरिक रूप से शुरू हुआ। “नवरत्न के रत्न” पुरस्कार से विभूषित कुमारी नियति चित्रांश, कुमारी जाकिया हयात, मास्टर गंधर्व राजौरिया को विभूषित किया गया तो “नवरत्न विशेष पुरस्कार” से क्रमशः लखनऊ के संतोष सिंह, इंदौर की अर्चना श्रीवास्तव एवं गाजियाबाद की पञ्च आश सेवार्थ समिति सुशोभित की गई। सम्मान के इसी क्रम में चित्रांश ओम प्रकाश कामठान शिक्षा पुरस्कार से मास्टर तनिश भड़ाना को 11 हजार के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर ऊर्जित किया गया। गौरव शुक्ला, मास्टर विनायक बहादुर अपने अपने प्रेरणादायी सामाजिक कार्यो के लिए श्री एस के सूद सरेंडर नाट पुरस्कार से 11000/ प्रत्येक पुरस्कार से पुरस्कृत किये गए। थाणे, महाराष्ट्र के सोमनाथ राउत श्रीमती सोनिया कोहली स्मृति सामाजिक सहयोग विशेष पुरस्कार से चैलेंजर्स ग्रुप नोएडा श्री कुंवर स्वरूप भटनागर स्मृति शिक्षा पुरस्कार से, मधु मित्तल, नवरत्न दया-रानी नारी सशक्तिकरण पुरस्कार से, हेलमेटमैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार – श्री आकाश सक्सेना स्मृति यंग एचीवर्स एवार्ड से, गौरव जनकल्याण संस्थान हरदोई को नवरत्न श्री जे बी जयरथ स्मृति पुरस्कार से 11 – 11 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट से सम्मानित किया गया। लखनऊ की छांव फाउंडेशन को श्री एफ बी निगम स्मृति पुरस्कार से 21 हजार एवं पटना की माँ वैष्णो देवी सेवा समिति को रत्न ए हिन्द पुरस्कार से 20 हजार नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत सभी सेवियों एवं संस्थाओं को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट से सम्मानित कर उन्हें ऊर्जित करते हुए उनके सामाजिक विकास के प्रयासों को गति दी गयी।इस बीच नवरत्न संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव ने सामाजिक विकास के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए नवरत्न अभियानों पर प्रकाश डाला। डॉक्टर श्रीवास्तव ने नवरत्न महिला सशक्तिकरण अभियान “अस्तित्व” के 37 केंद्रों के अलावा बाल विकास, शिक्षा, कम्प्यूटर शिक्षा, सेहत, प्रतिभा विकास के नवरत्न प्रयासों का उल्लेख करते हुए जनजागरूकता के कार्यक्रमों का भी जिक्र किया। उन्होंने पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता आदि पर नवरत्न प्रयासों के साथ साथ नवरत्न सहायता, क्षुधा तृप्ति सेवा, गीत संगीत कार्यक्रम, दिव्यांगजनो की सेवा व सहायता आदि नवरत्न की वार्षिक उपलब्धियों का बिंदुवार ब्यौरा दिया।वार्षिकोत्सव समर्पण में सुर संगीत के ताने बाने से सुसज्जित मंच पर गीत संगीत की प्रतिभाओं ने जहां एक तरफ अपनी सुरमई प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं सुर व ताल पर ताल मेल बिठाते प्रतिभाओं के थिरकते कदमों ने लोगो का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव में सैकड़ो गणमान्य लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

Related Articles

Back to top button