GautambudhnagarGreater noida news
ग्रेटर नोएडा की सेक्टर P-3 की नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए टीम ने विधायक जेवर, धीरेंद्र सिंह से की भेंट
ग्रेटर नोएडा की सेक्टर P-3 की नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए टीम ने विधायक जेवर, धीरेंद्र सिंह से की भेंट
ग्रेटर नोएडा ।सेक्टर P-3 की नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए टीम ने स्थानीय विधायक जेवर, धीरेंद्र सिंह से भेंट की इस अवसर पर सेक्टर के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यगण उपस्थित रहे।इस मौके पर अध्यक्ष अमित भाटी ने कहा कि हम सभी को विश्वास है कि विधायक के मार्गदर्शन और सहयोग से आने वाले समय में हमारे सेक्टर के विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।इस मौके पर अनिल शर्मा, रामबीर सिंह, मीरा सिंह, प्रतिभा सिंह, रमेश गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, वीरेन्द्र चावडा, राकेश नागर, परितोष भाटी, अमित भाटी (अध्यक्ष RWA P-3), हरेंद्र प्रताप सिंह (महासचिव), सुशील पाल (कोषाध्यक्ष), मधुर गोयल (सचिव) आदि लोग उपस्थित रहे।