GautambudhnagarGreater noida news

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ग्रेटर नोएडा में “कॉस्मिक कन्वरसेशन” कार्यक्रम के तहत नासा किट वितरण समारोह हुआ सम्पन्न

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ग्रेटर नोएडा में “कॉस्मिक कन्वरसेशन” कार्यक्रम के तहत नासा किट वितरण समारोह हुआ सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा।श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, नॉलेज पार्क-1 में कॉस्मिक कन्वरसेशन नामक एक भव्य शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के सम्मान व उत्सव के लिए समर्पित था, जिन्होंने प्रतिष्ठित नासा एनएसएस स्पेस सेटलमेंट प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने नवाचारी विचारों और अनुसंधान क्षमता का प्रदर्शन किया। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भविष्य के अंतरिक्ष आवास एवं उन्नत तकनीक संबंधी रचनात्मक शोध हेतु प्रेरित करती है।कार्यक्रम ने विद्यालय की वैज्ञानिक जिज्ञासा को पोषित करने, शोध-आधारित अधिगम को प्रोत्साहन देने तथा विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान की उन्नत अवधारणाओं को समझने के लिए प्रेरित करने की दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। नासा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की रचनात्मकता, कठोर परिश्रम तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की गई।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु डॉ. त्रप्ति अग्रवाल, सहायक प्रोफेसर, साउथ एशियन यूनिवर्सिटी एवं प्रतिष्ठित ऑर्गेनिक केमिस्ट्री शोधकर्ता, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों के कल्पनाशील विचारों, अनुशासित वैज्ञानिक दृष्टिकोण और उनकी सीखने की उत्सुकता की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्लेषणात्मक सोच, नवाचार और जिज्ञासा की भावना को निरंतर विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया—जो भविष्य में वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु अत्यंत आवश्यक गुण हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नासा किट वितरण समारोह रहा। रीजनल इंचार्ज कार्तिक, प्रिंसिपल स्वप्ना शंकर तथा मुख्य अतिथि डॉ. त्रप्ति अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नासा किट प्रदान कर प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। ये किट केवल स्मृति-चिह्न नहीं थे, बल्कि युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने का प्रतीक भी थे, जिससे विद्यालय की उभरते वैज्ञानिक मस्तिष्कों को संवारने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी सम्मिलित थीं, जिनसे विद्यालय की रचनात्मकता और अनुशासन का सुंदर समन्वय दिखाई दिया। साथ ही विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बी. एस. राव सर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनकी दूरदर्शी सोच और शैक्षिक मूल्यों ने विद्यालय के विकास को सदैव मार्गदर्शन दिया है।इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल स्वप्ना शंकर ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट वैज्ञानिक क्षमता तथा उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन एवं परिश्रम के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण तालियों और सम्मानित प्रतिभागियों के साथ समूह छायाचित्र के साथ हुआ, जिसने इस गौरवपूर्ण क्षण को यादगार बना दिया। “ कॉस्मिक कन्वरसेशन” कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की उपलब्धियों का सम्मान किया, बल्कि अनेक विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान, शोध और नवाचार के क्षेत्र में रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित भी किया।इस सफल आयोजन ने यह सिद्ध किया कि श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल भविष्य के उन वैज्ञानिकों और विचारकों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो आने वाले समय में मानवता की अंतरिक्ष यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button