वीर गुर्जर सभा देवनारायण (रजि.) संगठन के नरेश खारी बने जिलाध्यक्ष
वीर गुर्जर सभा देवनारायण (रजि.) संगठन के नरेश खारी बने जिलाध्यक्ष

ग्रेटर नोएडा ।वीर गुर्जर सभा देवनारायण (रजि.) संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चपराना के नेतृत्व में, समाजसेवी नरेश खारी (निवासी — जोनसामाना, जनपद गौतमबुद्धनगर) को उनके कार्य, निष्ठा और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए जिला अध्यक्ष, गौतम बुद्ध नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित कर सम्मानित करना, बिना दहेज विवाह करने वाले दंपतियों को सर्व समाज के समक्ष सम्मानित करना तथा समाजसेवी कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान करना रहेगा।इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चपराना, महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ादी भाटी, संतराम अचवान,राखी पायला,अमनदीप,राजपाल शास्त्री,आदेश नागर सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।



