नन्हक फॉउंडेश व गुरुकुल द म्युजिकोलॉजी ने धूमधाम से मनाया वसंतोत्सव, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांधा
नन्हक फॉउंडेश व गुरुकुल द म्युजिकोलॉजी ने धूमधाम से मनाया वसंतोत्सव, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांधा
ग्रेटर नोएडा : इस वर्ष की सबसे सुहानी एवं सुंदर बसंत ऋतु के आगमन पर बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा ) का त्यौहार ग्रेटर नोएडा में नन्हक फाउंडेशन के एजुकेशन सेंटर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया | ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा १,डी 259 में कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चे न केवल निशुल्क सर्वांगीण शिक्षा प्राप्त कर रहे है, बल्कि उन्हें पाठ्य सामग्री ड्रेस एवं उनकी जरूरत के समान दिए जाते हैं। गुरुकुल द म्यूजिकोलॉजी ग्रेटर नोएडा बच्चों को निःशुल्क एवं नृत्य की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं |कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा -आराधना से हुआ। तत्पश्चात बच्चों ने उम्दा नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति के द्वारा उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया |आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति के साथ बच्चों के लिए कुछ आशीर्वचन कहे एवं सहयोग राशि प्रदान की साथ ही उनके बैठने के लिए कुछ कुर्सियां प्रदान करने का वादा किया| समाजसेवी विकास सक्सेना ने भी अपनी तरफ से कुर्सियां प्रदान करने की बात कही। विजन हेल्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बच्चों को आर्शीवचन दिया। रेनू मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सचिव ने संजय श्रीवास्तव एवं रोहित प्रियदर्शन ने बच्चों एवं सभी अभिभावकों को भी मां सरस्वती के आशीर्वाद स्वरुप पेन एवं पेंसिल प्रदान किया।संगीत की अहमियत को मध्य नजर रखते हुए सुनीता जी एवं उनके पति ने बच्चों को सीखने के लिए तबला का एक सेट फाउंडेशन को प्रदान किया। कुछ बच्चों के अभिभावकों ने नन्हक फाउंडेशन के साथ अपने अनुभव सभी के साथ साझा किया |इस अवसर पर म्यूजिक गुरु आनंद मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, रोहित प्रियदर्शन, म्यूजिक गुरु उपेंद्र कुमार, सौरभ, एसपी गर्ग, रश्मि गर्ग, पूनम सिंह , सत्येंद्र , मनीष श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव , विद्या जी एवं अन्य गणमान्य अतिथि तथा बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित रहे।अंत में नन्हक फाउंडेशन की अध्यक्ष साधना सिन्हा ने सभी उपस्थित अतिथियों साथियों एवं बच्चों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।