GautambudhnagarGreater noida news

नन्हक फाउंडेशन ने संवेदना फाऊंडेशंस के सहयोग से की महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रोजेक्ट आजीविका की शुरुआत

नन्हक फाउंडेशन ने संवेदना फाऊंडेशंस के सहयोग से की महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रोजेक्ट आजीविका की शुरुआत

ग्रेटर नोएडा ।विजयदशमी , गांधी – शास्त्री जयंती एवं गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति योजना के तहत नन्हक फाउंडेशन ने संवेदना फाऊंडेशंस के सहयोग से महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रोजेक्ट आजीविका की शुरुआत की इसकी तहत कमजोर आर्थिक परिवार एवं पिछडे वर्ग की बच्चियों एवं महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई सेंटर एवं मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना विधिवत वेदिक पूजा पाठ के साथ शुभ मुहूर्त में की गई|

प्रोजेक्ट आजीविका की शुरुआत न केवल महिलाओं के कौशल विकास बल्कि उन्हें रोजगार या स्वरोजगार के लिए तैयार करना हमारे फाउंडेशन का मकसद है| “हर महिला स्वावलंबी हो…इस योजना पर हमें दिन-रात काम करना है” साधना सिंहा, नन्हक फाउंडेशन की अध्यक्ष ने अपने संबोधन में यह बात कही| इस अवसर पर श्वेता गुप्ता अध्यक्ष संवेदना फाऊंडेशंस ,वंदना कुलश्रेष्ठ संजय श्रीवास्तव , आराधना , सुरेंद्र कुमार, कुलदीप , आलोक सिंह, विपुल ,विद्या, बबली , लक्ष्मी कुमारी ,निशा ,सौरभ , संतोष वर्मा, सोनू मानसी पांडे, अंकित सिंह ,एसपी गर्ग , मनीषा ,पूनम एवं साधना सिंहा के अतिरिक्त शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे उपस्थित रहे! पूजा के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया|

Related Articles

Back to top button