नन्हक फाउंडेशन ने हर्षौल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस।
नन्हक फाउंडेशन ने हर्षौल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस।
ग्रेटर नोएडा।स्वतंत्रता दिवस की 79वी वर्षगांठ 15 अगस्त को नन्हक फाउंडेशन ग्रेटर नोएडा ,सेक्टर इटा 1 स्थित सेंटर बिगनिंग मिशन एजुकेशन पर धूमधाम से देश की आन बान शान तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक फहराया गया ।
यह पुनीत कार्य ग्रेटर नोएडा के जाने माने समाजसेवियों , सम्मानित व्यक्तियों , शिक्षकों एवं नन्हे बच्चों के हाथों किया गया। बच्चों ने खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति एवं कृष्ण भक्ति के रंग में रंग कर प्रस्तुत किया जिसकी उपस्थित सभी अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।इस अवसर पर मंजीत सिंह , विजेंद्र आर्य , डॉ रश्मि गुप्ता ,आलोक सिंह, हरेंद्र भाटी ,विवेक ,आराधना ,राधिका , अनिल सिंहा, प्रिया ,फाउंडेशन के मेंट्टोर डॉ रविंद्र , एस पी गर्ग , मनीषा, सुश्री वंशिका , संस्थापक अध्यक्ष साधना सिन्हा ,बच्चों के अभिभावक एवं अन्य कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। कुछ अतिथियों ने अपने उद्बोधन में यहां पल्लवित हो रहे बच्चों को अपने आशीर्वाद से नवाज एवं नन्हक फाउंडेशन को इस पुनीत कार्य के लिए बधाइयां दी और खुद को हमेशा साथ रहने का वादा किया।साधना सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद अपनी पूरी टीम एवं यहां पढ़ने वाले बच्चों की तरफ से ज्ञापित किया।और अंत में इस राष्ट्रीय पर्व पर सभी ने मुंह मीठे किया।