GautambudhnagarGreater Noida

नगर पंचायत दनकौर ने बरसात से पहले नगर के सभी नाले नालियों की सफाई अभियान शुरू

नगर पंचायत दनकौर ने बरसात से पहले नगर के सभी नाले नालियों की सफाई अभियान शुरू

शफी मौहम्मद सैफी

दनकौर। नगर पंचायत दनकौर ने बरसात से पहले नगर के सभी नाले नालियों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। बाजार एवं कस्बे के अन्य स्थानों पर बरसात के सीजन में जलभराव न हो इसके लिए नगर पंचायत ने नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। हर साल जलभराव होने से बाजार में सभी दुकानदारों को परेशानी रहती है। अधिशासी अधिकारी फिरोज खान ने बताया कि गौरव सैनी टैक्स कलैक्टर व सफाई नायक की देखरेख में नगर के सभी नालों की सफाई जेसीबी व मजदूरों को लगाकर कराई जा रही है। उन्होंने व्यापारी वर्ग से सहयोग की अपील की ओर कहा कि नाले नालियों में पन्नी व अन्य कचरा ना डाला जाये तो नाले नालियों में ज्यादा गंदगी जमा नहीं होगी। नाले नालियों की सफाई भी जल्दी होने से नाले नहीं अटेंगे।

Related Articles

Back to top button