किसानों को सम्मान, न्याय और अधिकार दिलाना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी।धीरेन्द्र सिंह। ग्राम भट्टा पारसौल की किसान पंचायत में किसानों से सीधा संवाद, समाधान का आश्वासन
किसान और कृषि ही प्रदेश व देश के विकास की असली नींव”
“किसान केवल ज़मीन देने वाला नहीं, विकास का सहभागी भी है”
“तत्कालीन सरकारों की गलत नीतियों की वजह से किसानों का हुआ शोषण”
“किसानों को सम्मान, न्याय और अधिकार दिलाना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी”
“ग्राम भट्टा पारसौल की किसान पंचायत में किसानों से सीधा संवाद, समाधान का आश्वासन”

ग्रेटर नोएडा ।ग्राम भट्टा पारसौल में आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 को आयोजित किसानों की पंचायत में किसानों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत संवाद हुआ। इस पंचायत में सैकड़ों किसानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को भी बुलाया गया। इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “किसान और कृषि दोनों ही प्रदेश व देश के विकास की मजबूत नींव हैं। अन्नदाता के अथक परिश्रम से ही हमारी अर्थव्यवस्था, उद्योग और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है।जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “तत्कालीन सरकारों की गलत नीतियों और पूंजीवादी सोच के चलते जनपद गौतमबुद्धनगर के तीनों प्राधिकरणों द्वारा किसानों के साथ लंबे समय तक शोषण किया गया। मुआवजे में असमानता, अधिकारों की अनदेखी और किसानों की उपेक्षा ने अन्नदाता को हाशिये पर धकेलने का कार्य किया।” जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि “आज का किसान केवल ज़मीन देने वाला नहीं, बल्कि विकास का सशक्त सहभागी है। ऐसे में किसानों का सम्मान, न्याय और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के साथ-साथ प्राधिकरणों की जिम्मेदारी भी है।”किसानों की पंचायत में भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, पुनर्वास, रोजगार एवं किसानों के संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई। विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि *”किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार के स्तर पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कराया जाएगा और किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।”



