सेंट जॉर्ज स्कूल – पंचायतन (ग्रेटर नोएडा) में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया मातृ दिवस
सेंट जॉर्ज स्कूल – पंचायतन (ग्रेटर नोएडा) में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया मातृ दिवस
ग्रेटर नोएडा। (शफी मौहम्मद सैफी) माँ ईश्वर का अमूल्य उपहार होती हैं और प्यार, समर्पण और त्याग का पूरा मिश्रण होती हैं। माँ और उसके बच्चे का रिश्ता अकथनीय होता है और इस रिश्ते को मनाने के लिए आज सेंट जॉर्ज स्कूल – पंचायतन (ग्रेटर –नोएडा) में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमान क्षितिज खन्ना ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ प्रेषित की और बताया कि बालक की पहली गुरु उसकी माँ होती है , माँ का प्यार वह ईंधन है जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने का सामर्थ्य प्रदान करता है।”इस अवसर पर छोटे– छोटे बच्चों द्वारा माँ के प्रति प्यार और सम्मान प्रदर्शित करते हुए अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी अभिभावक नन्हें-नन्हें बच्चों का मन मोहक प्रदर्शन देखकर मंत्र-मुग्ध एवं गद-गद हो गए । विद्यालय में बच्चों के साथ आई मातृ शक्ति का सम्मान विद्यार्थियों ने गुलाब का पुष्प देकर किया और माताओं को यह विश्वास दिलाया कि वे उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे और उनके सपनों को साकार करेंगे । इस अवसर पर सभी अध्यापकगणों एवं प्रशासनिक विभाग के सदस्यों ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि –‘धरती पर मौजूद प्रत्येक इंसान का अस्तित्व माँ के कारण ही है । माँ के जन्म देने पर ही मनुष्य धरती पर आता है और माँ के स्नेह,दुलार औए संस्कारों के कारण ही हम मानवता के गुण सीखते हैं ।‘ हमारे हर विचार के पीछे माँ द्वारा रोपित किए गए संस्कार बीज हैं । जिनकी बदौलत हम अच्छे इंसान कि श्रेणी में आते हैं । अत: माँ के महत्त्व और उनकी ममता का स्तर बहुत ऊंचा एवं अमूल्य है जिसका कोई मोल नहीं है ।