GautambudhnagarGreater Noida

जीएन‌आईओटी एमबीए संस्थान में मनाया गया ‘मातृ दिवस

जीएन‌आईओटी एमबीए संस्थान में मनाया गया ‘मातृ दिवस

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।नालिज पार्क-२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में मातृ दिवस (12 मई) के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक अंशुल शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलन के पश्चात किया। शिक्षकों एवं छात्रों ने नृत्य, गीत- गायन, कविताएँ आदि गतिविधियों की शानदार की प्रस्तुति पेश कर सभी का मन मोह लिया इस दौरान विद्यार्थियों ने निबंध एवं स्पीच के माध्यम से सबको मदर्स डे की शुभकामनाय दी।संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि माँ को ईश्वर के समान दर्जा दिया गया है सिर्फ ईश्वर ही नहीं बल्कि वह हमारी गुरु भी होती है। बच्चा जब बोलना सीखता है तो वह सबसे पहला शब्द माँ या मम्मी ही बोलता है इसलिए मातृ दिवस इसी त्याग, निस्वार्थ प्रेम और समर्पण को सलाम करने का दिन है।संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा ने कहा कि माँ वास्तव में ईश्वर का हमें दिया सबसे अद्भुत और अनमोल तोहफा है। मॉ हमे बिना किसी स्वार्थ के हमेशा सही राह दिखाती है।इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button