GautambudhnagarGreater Noida
अधिवक्ता परिषद ब्रज, ज़िला गौतम बुद्ध नगर इकाई की हुई मासिक बैठक
अधिवक्ता परिषद ब्रज, ज़िला गौतम बुद्ध नगर इकाई की हुई मासिक बैठक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अधिवक्ता परिषद ब्रज, ज़िला गौतम बुद्ध नगर इकाई की मासिक बैठक एडवोकेट सुशांत त्यागी का निवास पर संपन्न हुई बैठक में प्रांत मंत्री अधिवक्ता परिषद ब्रज एड. शंकर सैनी का प्रवास रहा व आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में ज़िला एड अध्यक्ष सुरेश बैसोया , ज़िला महामंत्री एड अनुराग त्यागी , पूर्व ज़िला अध्यक्ष नितिन , अमित ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एड प्रेम सिंह जी, एड दीपक शर्मा , एड सुशांत त्यागी ,एड प्रभात नागर , एड कपिल नागर, एड सरिता मलिक एवं अन्य पदअधिकारी भी उपस्थित रहे।