55 पंचायत घरों में बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी, युवाओं को मिलेगा लाभ। यमुना प्राधिकरण ने शुरू की कार्रवाई, इंटरनेट व कंप्यूटर से लैस होंगी लाइब्रेरी। जेवर विधायक ने सौंपी थी प्राधिकरण को सूची, सीईओ ने दी मंजूरी
55 पंचायत घरों में बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी, युवाओं को मिलेगा लाभ
यमुना प्राधिकरण ने शुरू की कार्रवाई, इंटरनेट व कंप्यूटर से लैस होंगी लाइब्रेरी
जेवर विधायक ने सौंपी थी प्राधिकरण को सूची, सीईओ ने दी मंजूरी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण 55 ग्राम पंचायतों में आधुनिक लाइब्रेरी बनाएगा। जहां कंप्यूटर से लेकर इंटरनेट और पुस्तकों की सुविधा होगी। गांव के युवा वहां उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इन लाइब्रेरी को पंचायत घरों में विकसित किया जाएगा। मुख्य कार्यालय पालक अधिकारी ने लाइब्रेरी विकसित करने की अनुमति दे दी है। अनुमति के साथ ही प्राधिकरण ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक लाइब्रेरी की जरूरत बढ़ती जा रही है। दादरी क्षेत्र के कई गांवों में आधुनिक लाइब्रेरी हैं, लेकिन अब भी कई गांव हैं, जहां युवाओं को लाइब्रेरी की जरूरत है। इस संबंध में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सर्वे कराकर यमुना सिटी की 55 ग्राम पंचायतों की सूची प्राधिकरण को सौंपी थी। वहां पंचायत घर हैं, उनमें आधुनिक लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव दिया था। पंचायत घर खाली हैं। उनका प्रयोग युवाओं को अच्छी शिक्षा देने में किया जा सकता है। जेवर विधायक की सूची पर प्राधिकरण के सीईओ डाॅ. अरुणवीर सिंह ने पंचायत घरों में आधुनिक लाइब्रेरी बनाने का आदेश जारी कर दिया है। अफसरों ने बताया, प्राधिकरण गांव-गांव लाइब्रेरी खोल रहा है। अब पंचायत घरों में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इससे नया भवन बनाने की जरूरत नहीं होगी। पंचायत भवनों की स्थिति काफी अच्छी हैं। कई भवनों का हाल ही में निर्माण हुआ है। यहां लाइब्रेरी जल्द से जल्द शुरू होंगी। वहीं जेवर विधायक की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ पंचायत घरों में पेंट तो कुछ में खिड़की लगाने की जरूरत है। काफी जगह मरम्मत करने के बाद पंचायत घर की अच्छी स्थिति हो जाएगी। इससे प्राधिकरण का करोड़ों रुपये बचेगा। एक पंचायत घर पर 2 से 3 लाख का खर्च आएगा। मकनपुर बांगर, निलोनी शाहपुर, चक, कदलपुर, खेरली, गढ़ाना, पारसौल, ठसराना,सी मुंजखेड़ा, सलारपुर, रीलखां, डेरीन गुजरान, बल्लू खेड़ा, लतीफपुर आदि गांव में लाइब्रेरी विकसित होंगी।