Greater NoidaGreater noida news

तिरथली गांव के परिवार का विधायक धीरेन्द्र सिंह और उनके भाई वीरेन्द्र सिंह ने निपटाया वर्षों पुराना विवाद

तिरथली गांव के परिवार का विधायक धीरेंद्र सिंह और उनके भाई वीरेन्द्र सिंह ने निपटाया वर्षों पुराना विवाद

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। रबुपुरा की सरजमी पर ठाकुर विरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व चेयरमैन रबुपुरा व जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंहं की सरपरस्ती में दो भाईयों के बीच काफी वर्षों से रंजिश चली आ रही थी उसको लेकर रबुपुरा में एक पंचायत हुई। तिरथली के प्रधान शाहिद मंजूर व उनके भाई से सुलह समझौता होते ही मुस्लिम समुदाय व गाँव मे खुशी की लहर दौड़ गई। तिरथली प्रधान शाहिद मंजूर व उनके भाई ने व आसपास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ठाकुर विरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व चेयरमैन रबुपुरा का आभार प्रकट किया। इस बारे में शाहिद मंजूर ने बताया कि ठाकुर विरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व चेयरमैन खुपुरा हमेशा से ही मुस्लिम समाज के हितैषी रहे हैं और उनकी जितनी भी तारीफ की जाये उतनी ही कम है। अब दोनों भाईयों में किसी प्रकार का कोई मन मुटाव नहीं रहा है और पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर खान-पान भी किया

Related Articles

Back to top button