जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित परिवारों हेतु बनाए गए शरणालय का किया स्थलीय निरीक्षण
जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित परिवारों हेतु बनाए गए शरणालय का किया स्थलीय निरीक्षण
प्रभावित परिवारों से वार्ता कर मिल रही सुविधाओं के लिए फीडबैक
प्रभावित परिवारों के बच्चों को पठन-पाठन हेतु पुस्तक की वितरित करते हुए किया गया प्रोत्साहित
प्रभावित परिवारों को राहत किट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया
गौतमबुद्धनगर।जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने तहसील सदर के सेक्टर-135 ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित परिवारों हेतु बनाए गए शरणालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर रह रहे लोगों के लिए भोजन, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा, आवासीय व्यवस्था तथा अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं का गहन जायजा लिया। उन्होंने वहां पर रह रहे लोगों से मिल रही सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त की जोकि संतोषजनक मिली। इस अवसर पर विधायक दादरी तेजपाल सिंह नगर, जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अभिषेक शर्मा,जिला अध्यक्ष महानगर नोएडा महेश चौहान, जनप्रतिनिधि गण, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा संजय खत्री, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कंचन, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने शरणालय व कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर बताया कि यहाँ भोजन की गुणवत्ता और मात्रा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों में है, तब तक किसी गरीब को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार हर संकट की घड़ी में आपके साथ खड़ी है। उन्होंने शरणालय में ठहरे प्रभावित परिवारों से कहा कि प्रशासन की अनुमति मिलने तक कोई भी व्यक्ति जोखिम उठाकर अपने घर न लौटे। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए लेखपाल उन्हें पढ़ा रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जलस्तर घटने की संभावना है, तब तक आप शरणालय में आराम से रहे, यहां सभी आवश्यक सुविधाएं आपको इसी प्रकार उपलब्ध कराई जाती रहेगी।मंत्री ने प्रभावित परिवारों को राहत किट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने शरणालय में प्रभावित परिवारों के बच्चों हेतु संचालित अस्थायी पाठशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लेखपालों एवं संबंधित अधिकारियों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस व्यवस्था को नियमित रखा जाए, ताकि बच्चे पढ़ाई से वंचित न हों। इस अवसर पर मंत्री जी ने बच्चों को चप्पलें, पठन-पाठन सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया।इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री ने अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया, जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से रेस्क्यू कर लाए गए पशुओं को सुरक्षित रखा गया है। इस अवसर पर मंत्री द्वारा गाय को फूल माला पहनकर गुड का सेवन कराया। उन्होंने वहां चारा, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सकीय देखभाल एवं आश्रय की व्यवस्था को देखा तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।इसके बाद मंत्री ने सेक्टर-150 स्थित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही वहां टेंट लगाकर रह रहे परिवारों से संवाद कर अपील की कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए शरणालयों में रहना कहीं अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक है। शरणालयों में रहने, भोजन, चिकित्सा और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ तरीके से उपलब्ध कराई जा रही हैं। मंत्री जी ने टेंट में रह रहे लोगों को प्रेरित किया कि वे शीघ्र ही शरणालयों में स्थानांतरित हो जाएं, ताकि उन्हें बेहतर देखभाल और सुविधाएं मिल सकें।निरीक्षण के उपरांत बृजेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि प्रभावित नागरिकों और पशुधन को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बचाव एवं राहत कार्यों की नियमित निगरानी करें।