आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज में मिनी हैकेथॉन 1.0 का सफल आयोजन,390 से अधिक टीमों ने दिखाई नवाचार की चमक
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज में मिनी हैकेथॉन 1.0 का सफल आयोजन,390 से अधिक टीमों ने दिखाई नवाचार की चमक

ग्रेटर नोएडा ।आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में नवाचार और तकनीकी कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला, जहाँ सीएसई एवं संबद्ध शाखाओं के 390 से अधिक टीमों ने मिनी Hackathon 1.0 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक दिन चलने वाले इस तकनीकी इवेंट का उद्देश्य छात्रों की वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने की क्षमता को परखना था। कुल 390 टीमों में से 187 टीमें फाइनल मूल्यांकन के लिए चयनित हुईं, जो छात्रों की प्रतिस्पर्धी भावना और तकनीकी क्षमता को दर्शाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. (डॉ.) मयंक गर्ग, निदेशक, द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा, डीन अकादमिक एवं संयोजक, प्रो. (डॉ.) संजय यादव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रो. (डॉ.) जया सिन्हा, विभागाध्यक्ष CSE-एआईएमएल एवं सीएसई -डीएस , तथा इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. संध्या उमराव और डॉ. हरिओम त्यागी उपस्थित रहे। उनके प्रेरक संबोधन ने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण ऊर्जा का संचार किया।हैकाथॉन में छात्रों ने हार्डवेयर–सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन से लेकर एप्लिकेशन-आधारित प्रोटोटाइप तक अनेक अभिनव और व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कक्षा से बाहर निकलकर प्रयोगात्मक सीख, टीमवर्क और तकनीकी आत्मविश्वास की ओर प्रेरित करना था।उत्कृष्ट नवाचार और तकनीकी दक्षता को सम्मानित करने हेतु ₹5,000 से अधिक की पुरस्कार राशि विजेता टीमों को प्रदान की गई।प्रथम पुरस्कार CSE तृतीय वर्ष के छात्रों ने जीता,जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार CSE द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रदान किए गए। इस पहल ने न केवल छात्रों में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित किया, बल्कि भविष्य के तकनीकी आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया। मिनी हैकेथॉन 1.0 वर्ष के सबसे ऊर्जावान और नवाचार से भरे आयोजनों में से एक रहा, जिसने कॉलेज की नवाचार को बढ़ावा देने और भविष्य के तकनीकी नेताओं को तैयार करने की प्रतिबद्धता को और प्रबल किया।



