GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा के लाखों परिवार रह रहे हैं बेसिक बुनियादी सुविधा के बगैर,कुलेसरा से लखनऊ तक मुख्यमंत्री से मिलने को पदयात्रा करेंगे लोग

ग्रेटर नोएडा के लाखों परिवार रह रहे हैं बेसिक बुनियादी सुविधा के बगैर,कुलेसरा से लखनऊ तक मुख्यमंत्री से मिलने को पदयात्रा करेंगे लोग

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमे उत्तम प्रकाश तिवारी ने बताया की कुलेसरा से लखनवली तक 14 कॉलोनिया जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है श्याम विहार कॉलोनी,ओम विहार कॉलोनी,पीर बाबा कॉलोनी,परशुराम बिहार,पवन एनक्लेव,माधवी कॉलोनी,एकता कॉलोनी,मयूर कुंज,न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी,श्रीराम कॉलोनी,चक्रेश धाम कॉलोनी,श्री राम जानकी कॉलोनी,बाल्मीकि कॉलोनी,यहां पर 10000 से ज्यादा घर करीबन 1 लाख के आसपास जनसंख्या इन कॉलोनी में निवास करती है मगर यहां पर बुनियादी सुविधा कुछ भी नहीं है आज के इस आधुनिक विकसित भारत में जहां पर हम चांद पर भी पहुँच चुके हैं मगर इस विकसित भारत के ग्रेटर नोएडा मैं बिजली जैसी बेसिक बुनियादी सुविधा जो हर एक नागरिक का अधिकार है वह भी इन कॉलोनी में नहीं है शासन और प्रशासन के पास लगातार 8 सालों से अपनी समस्या लेकर हम जाते रहे मगर आज तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ पिछले 1 सालों से एकता संघर्ष समिति एकता सेवा समिति बिजली के कार्यों में लगी हुई है मगर जब भी हमारी मुलाकात जिलाधिकारी एनपीसीएल,एडीएम,और तमाम तरह के हमारे अधिकारियों से मुलाकात होती है तो सबका एक ही कहना है कि आपकी समस्या का समाधान मुख्यमंत्री के पास है जबकि इनके 14 कॉलोनियों में 925 बिजली कनेक्शन NPCL ने दे रखे हैं जैसा कि आपको पता है कि बिजली के बिना रहना आज के युग में बहुत कठिन है जिसके कारण देश का आने वाला भविष्य (बच्चे)अंधकार की ओर जा रहे हैं।एकता सेवा समिति एकता संघर्ष समिति ने 20/6/2025 को जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया और ज्ञापन में लिखा आप हमें मुख्यमंत्री से सीधा मुलाकात करवाने की कोशिश करें जिससे हम अपनी समस्या उनके आगे रख सके मगर उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की और 45दिन बिता दिए और हमें कुछ भी आश्वासन नहीं दिया अब हमआने वाले रविवार को सुबह 9:00 बजे गौतमबुद्धनगर के कुलेसरा बाबा मोहन राम मंदिर से लखनऊ पदयात्रा करेंगे और अपने मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अपनी समस्या उनके सामने रखेंगे क्योंकि आज तक हमारी समस्या का समाधान शासन और प्रशासन नहीं कर सकी इसलिए मजबूरन बस हमें यह निर्णय लेना पड़ा की हम 24/08/2025 को ग्रेटर नोएड़ा के कुलेसरा से लखनऊ तक 10 व्यक्ति पदयात्रा करेगें। जिस कॉलोनी को अवैध की संज्ञा दी जाती है उस कॉलोनी को शीघ्र ही वैध किया जाए क्योंकि इसमें गरीबों की खून पसीने की कमाई लगी हुई है अपना सर छुपाने के लिए एक आशियाना बना रखे हैं, लेकिन आज तक दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और जो दोषी नहीं है उसके ऊपर बार-बार कार्रवाई हो रही सच में दोषी तो प्रशासनिक अधिकारी हैं जहां रजिस्ट्री की गई दाखिल खारिज की गई प्राधिकरण के अधिकारी जहां इसकी निगरानी कर रहे हैं आप सब को यह बता दे की इस कॉलोनी में घर एक दिन में नहीं बना है जैसा कि आप लोगों को भी पता है एक घर बनाने में कई साल लग जाते हैं। झुग्गी झोपड़िया में बुनियादी सुविधाएं मिल रही बिजली सड़क पानी मुहैया कराया जा रहा लेकिन इन कॉलोनीयों में रोक लगाने के पीछे मनसा क्या है इन कॉलोनीयों का निर्माण लगभग 2007- 2008 से शुरू हुआ 17 18 साल हो चुके हैं कई हजार घर बने हुए हैं जिसमें प्रवासी रहते हैं जब वोट का समय आता है तब इनका वोट वैध है लेकिन वोट होने के बाद खून पसीने से बना मकान अवैध कैसे हो गया प्रेस के माध्यम से बताया है कि मुख्यमंत्री तक पदयात्रा कर जन-जन को संदेश दिया जाएगा की हम इस देश के नागरिक हैं हमारा भी समान अधिकार है अपने हक की लड़ाई के लिये कुलेसरा 14 कॉलोनी, चोटपुर, हैबतपुर दुर्गा एनक्लेव, शिवम् एनक्लेवके साथ कई कॉलोनी शामिल है।प्रेस कॉन्फ्रेंस मे उत्तम प्रकाश तिवारी, गौरीशंकर, गणेश चौहान पवन,मुरारी लाल, अब्दुल कलाम किशन लाल शामिल रहे

Related Articles

Back to top button