70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला पुरूष निःशुल्क आयुष्मान कार्ड द्वारा करवा सकते हैं बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल में इलाज़
70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला पुरूष निःशुल्क आयुष्मान कार्ड द्वारा करवा सकते हैं बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल में इलाज़
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर ।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों को अब बिलासपुर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भी नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलना प्रारंभ हो गया है। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर निजी अस्पताल को सूचीबद्ध किया जा चुका है। पात्र लाभार्थी को अबतक गोल्डेन कार्ड पर जिले के सरकारी अस्पतालों व ग्रेटर नोएडा व नोएडा के कुछ निजी अस्पतालों में ही नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिल रही थी।
आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डाक्टर अजय कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय जिन निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत अबतक सूचीबद्ध किया गया है। उनमें बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड शामिल है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी परिवार को प्रत्येक वर्ष गोल्डेन कार्ड पर पांच लाख तक की नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। अबतक जिले के पात्र लाभार्थी को नि:शुल्क इलाज की सुविधा जिले के सिर्फ सरकारी अस्पतालों व शहर के निजी अस्पतालों में ही मिल रहा था। परंतु अब ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ सूचीबद्ध किए गए उन निजी अस्पतालों में भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड बनाने का अभियान भी लगातार जारी है। फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर पर लाभार्थी का नि:शुल्क गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है। जिन लाभार्थियों ने अबतक गोल्डेन कार्ड नही बनवाया है। वे इस अस्पताल पर पहुंच गोल्डेन कार्ड बनवा लें। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग महिला पुरुष भी आधार कार्ड लाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।इस बारे में
डॉक्टर तकी इमाम, प्रबंधक, फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर कहते हैं कि
“कार्ड विहीन परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान काउंटर बनाया गया है । यहां निशुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं । कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड, राशनकार्ड, परिवार पंजिका की नकल । वर्ष 2011 की आर्थिक जनगणना के अनुसार चयनित पात्रों, पंजिकृत श्रमिकों और अंत्योदय योजना कार्ड धारकों को ही योजना का लाभ मिल सकता है । यदि किसी के नाम का आयुष्मान कार्ड किसी कारणवश किसी और नाम से जारी हो गया है तो चिंता की जरूरत नहीं है । टोल फ्री नंबर 180018004444 या 14555 पर दर्ज करा सकते हैं