GautambudhnagarGreater noida news

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हेतु बार एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हेतु बार एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा –सोमवार को जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने बताया की पिछले लगभग 50 वर्षों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता गण एवं आम जनता आंदोलनरत रहे है। परंतु इसके बावजूद भी अभी तक बेंच की स्थापना नहीं हो पाई है जबकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में दिनांक 1 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र राज्य में चौथी बेंच स्थापना की घोषणा की गई है जो केवल 6 जिलों के लिए घोषित की गई है। और उक्त जिलों की कुल आबादी मात्र 1 करोड़ 64 लाख है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों की आबादी 7 करोड़ से भी ज्यादा है। जबकि कोल्हापुर की बेंच राज्य सरकार द्वारा गवर्नर महोदय अनुमोदन के पश्चात घोषित कर दी गई है जो दिनांक 18 अगस्त 2025 से कार्य करना शुरू कर देगी लेकिन अत्यंत खेद का विषय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी तक बेंच नहीं दी गई है जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता गणों एवं आम जनता में भारी नाराजगी एवं रोष प्राप्त है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्त बार एसोसिएशन तथा क्षेत्र की जनता केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के के द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश से इस सौतेले व्यवहार की कड़ी निंदा करती है। तथा अपेक्षा करती है कि हाई कोर्ट बेंच की पश्चिम उत्तर प्रदेश में स्थापना हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द घोषणा करे। जिस प्रकार से महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जनता को सस्ता सुलभ एवं सुगम न्याय हेतु जस्टिस एट डोर स्टेप के सिद्धांत पर बेंच दी गई है उसी प्रकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी उक्त हेतु जनहित में अति शीघ्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना करना सुनिश्चित किए जाने का कष्ट करें। इस मौके पर मुख्य रूप से सचिव अजीत नागर, योगेंद्र भाटी पूर्व अध्यक्ष श्याम सिंह भाटी, नीरज भाटी,महेश गुप्ता,जितेन्द्र भाटी,मांगे राम भाटी,सुंदर भाटी, यतेंद्र नागर, के, के भाटी, हरीश बेसोया, विशाल नागर, पवन भाटी, अरुण नागर,गजेंद्र भाटी, इंसाद अली,सुशील यादव,धर्मवीर यादव,सुरेश यादव,रीना भाटी, मयंक शर्मा,गजेंद्र चौहान, युनुस, मुजम्मिल खा, सिंहराज, मोहित भाटी, अमित भाटी, सागर शर्मा, राहुल यादव, अयूब सैफी, देवराज नागर, मुकेश सैन प्रिंस तोंगड़ आदि सैकड़ो अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button