सेक्टर पी -4 की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम को सौंपा सीईओ के नाम ज्ञापन
सेक्टर पी -4 की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम को सौंपा सीईओ के नाम ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा ।सेक्टर पी -4 की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के नाम ज्ञापन प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट ए के सिंह को सौंपा सेक्टर निवासी कृष्ण नागर ने कहा की ग्रेटर नोएडा शहर में दूषित पानी से लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं इसी क्रम में कई सेक्टरों के पानी की जाँच की गई है सेक्टर पी -4 के पानी की गुणवत्ता की जाँच की की जाए जिससे लोगो के अंदर दूषित पानी का भय दूर किया जा सके सेक्टर के पार्कों में बैच टूटी फूटी है नई बेंच लगाने एवं पार्को में डस्टबीन लगाने नालियों को नए सिरे से बनाने की माग की गयी है आवारा कुत्ते के काटने की घटनाएँ बढ़ रही है जिससे लोगों में भय व्यापक है इन सभी समस्याओं का समाधान तत्काल करने का निर्देश दिया है !



