उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर अव्यावहारिक अनिवार्य टेट का किया विरोध, शिक्षकों द्वारा दिया गया ज्ञापन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर अव्यावहारिक अनिवार्य टेट का किया विरोध, शिक्षकों द्वारा दिया गया ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर में प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वाहन पर मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी की उपस्थिति एवं जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की के नेतृत्व में अनिवार्य टेट के विरोध में जिला मुख्यालय सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम से हज़ारों शिक्षकों द्वारा ज्ञापन दिया गया। धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी एवं मंच का संचालन जिला मंत्री गजन भाटी ने किया।ज्ञापन दिनांक 01 सितम्बर 2125 के माननीय न्यायालय के आदेश जिसमे 2011 से पूर्व नियुक्त सभी शिक्षक एवं प्रमोशन प्राप्त सभी शिक्षकों को अनिवार्य टेट के विरोध में ज्ञापन दिया। मुख्य सभी मुख्य वक्ताओं ने सरकार की नीति और नियत पर संदेह किया। मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि न्यायालय का आदेश शिक्षक विरोधी है। 2011 से पूर्व टेट की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए। जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि सरकार की नीति सही नहीं है। 2017 में जो काला कानून लाया गया है शिक्षक एव उनके परिवार के लिए घातक सिद्ध होगा इसलिए टेट की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए हम आगामी रणनीति पर विचार कर रहे है ।जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि आज यह ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्पूर्ण प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दिया गया है । टेट की परीक्षा लेना नियम विरुद्ध है।शिक्षक द्वारा नियुक्ति के समय प्रत्येक अहर्ता को पूरा किया।गौतमबुद्धनगर नगर में लगभग हजारों शिक्षको ने ज्ञापन में हिस्सा लिया है। इससे स्पस्ट है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर का प्रत्येक शिक्षक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ है। हम सरकार की अव्यावहारिक नीतियों का विरोध सदैव करते रहेंगे अपर जिला अधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त कर हमें आश्वस्त किया कि ज्ञापन के माध्यम से हमारे पक्ष को प्रधानमंत्री तक भेजा जाएगा। इस अवसर पर समस्त जिला ,ब्लॉक,तहसील एवं संघर्ष समिति की समस्त कार्यकारिणी सहित जनपद के हजारों सम्मानित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।



