नेवल वेटरन वेल्फेयर एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने 71000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में
नेवल वेटरन वेल्फेयर एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने 71000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में
ग्रेटर नोएडा। नेवल वेटरन वेल्फेयर एसोसिएशन, गौतम बुद्ध नगर (पंजी.) ने अपने सदस्यों के सहयोग से जमा किए 71,000 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में भेजने हेतु जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में एडीएम अतुल कुमार को सौपा गया। इस अवसर पर संस्था के वेटरन सदस्यों ने बताया कि भारतीय नौसेना में सेवाकाल के दौरान उन्होंने देश की सेवा में अपनी वीरता का परचम लहराया है लेकिन आज सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर आगे आना ही असली वीरता है। आज भी जब कहीं आपदा आती है तो उनका मन व्यथित हो उठता है और वे हर परिस्थिति में देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने के लिए दृढ़ कृत हैं। वेटरन दीवान सिंह और अनिल कुमार तेवतिया ने बताया कि हमें हमेशा याद रखना चाहिए- सैनिक कभी हार नहीं मानता। और वेटरन कभी सेवा करना नहीं छोड़ता। नौसेना मैं रहते हुए वो केवल वर्दी, पद और मेडल के लिए नहीं जाने जाते, बल्कि अपनी दयालुता, मानवता और सेवा भाव के लिए भी याद किए जाते हैं। आइए, आज सब मिलकर देश और समाज को ये संदेश दें कि हम ड्यूटी से रिटायर हो सकते हैं, लेकिन इंसानियत से नहीं। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक वेटरन लेखराज सिंह, रूप राम सिंह, वासुदेव शर्मा, करमवीर सिंह, सुशील कुमार तेवतिया, मनमोहन शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।