Greater NoidaGreater noida newsIndian Business Association

इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (आई बी ए) के सदस्यों ने SGST विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (आई बी ए) के सदस्यों ने SGST विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। SGST विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (आई बी ए) के सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया। उधमियों ने SGST से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं और सुझावों पर

अधिकारियों के साथ वार्ता की और अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। SGSTअपर आयुक्त ( चांदनी सिंह ) की अद्यक्ष्ता में सहकर्मी संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार विजय , संयुक्त आयुक्त संजय कुमार कुशवाहा , संयुक्त आयुक्त दीप्ती कटियार और संयुक्त आयुक्त अलोक की उपस्थिति में विभिन समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा हुए। वार्ता में उपस्तिथि उदमी भाईओं ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के साथ साझा किया । अधिकारीयों ने GST Amnesty Scheme (वैविएर ऑफ़ इंट्रेस्ट & पेनल्टी) से अवगत कराया और सभी उद्यमियो से आग्रह किया वो आगे बढ़े और स्कीम का लाभ ले।
इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (आई बी ए )के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने SGST विभाग से आग्रह किया की इ वे बिल में छोटी छोटी त्रुटियों के कारण किसी भी उदमी की गाडी न रोकी जाए । उद्यमियो की मदद के लिए हेल्पडेस्क नंबर जारी किया जाए ताकि उदमी की समस्या का तुरंत निवारण हो सके। SGST में जो भी बदलाव होते है उनके लिए उद्मियों को अवगत करने के लिए कैंप का आयोजन किया जाए /जागरूक अभियान चलाया जाए ताकि उदमी लेटेस्ट बदलाव से अपडेट रह। अससेमेंट से रिलेटेड सावल उठाये गए जो की उद्यमी पेनाल्टी और इंट्रेस्ट जमा कर देते है और बाद में छूट दिया जाता है उसको समय रहते उद्यमी को अवगत कराया जाये।आई बी ए ने अधिकारियों के अच्छे कार्यो के लिये उनको सम्मान प्रतीक चिन्ह और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आई बी ए महासचिव सुनील दत्त, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, उपाध्यक्ष खुशबू सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश चौहान, अंकित पुण्डीर, सूर्यकांत तोमर, विमलेश कुमार, विनीत त्यागी, आशीष शुक्ला और अन्य उधमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button