संसद सदस्य सड़क सुरक्षा व जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न । मा0 सांसद ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
संसद सदस्य सड़क सुरक्षा व जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न
मा0 सांसद ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
दुर्घटना को कम करने हेतु आवश्यक स्थानों पर लगाए जाएं डायरेक्शन बोर्ड व साइन बोर्ड : मा0 सांसद
मा0 सांसद ने जनसामान्य से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की, की अपील
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति हेतु पैनल अस्पतालों में 1.5 लाख तक की कैशलेस इलाज की योजना है संचालित
IRAD पोर्टल पर संबंधित विभागों द्वारा शत प्रतिशत किया जाए डाटा अपलोड : डीएम
गौतमबुद्धनगर। सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की अहम बैठक सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की अध्यक्षता में आज डीएम कैंप कार्यालय, नोएडा के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, मा0 विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी तथा अन्य जनप्रतिनिधीकरण भी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वर्ष 2021 से 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं के ‘हॉटस्पॉट’ स्थलों पर किए गए सुधार कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह से चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर अवस्थापना सुधार कर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए मा0 सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि “सड़क दुर्घटना में किसी भी नागरिक की मृत्यु केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि राष्ट्र की क्षति होती है।
” उन्होंने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि यह केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का उपाय है। मा0 सांसद ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों (NHI) पर इमरजेंसी लेन बनाए जाने के निर्देश दिए, ताकि आपातकालीन वाहनों—जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस या वीआईपी मूवमेंट को आवाजाही में किसी तरह की रुकावट न हो। इसके अलावा, उन्होंने चिन्हित स्थलों पर दिशा-निर्देश बोर्ड और साइनेज बोर्ड लगाए जाने पर भी बल दिया ताकि वाहन चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। मा0 सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर केवल योजनाएं बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर सतत निगरानी, जनजागरूकता और समन्वित प्रयास ही वास्तविक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि नोएडा को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श जनपद बनाया जा सके। मा0 सांसद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि स्कूल वाहनों को लेकर जागरूकता अभियान, फिटनेस जांच तथा सीसीटीवी और जीपीएस जैसी सुविधाओं की अनिवार्यता पर सख्ती से अमल किया जाए, जिससे विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही कहा कि स्कूल मैनेजमेंट द्वारा अनुभवी चालकों की नियुक्ति की जाए एवं समय-समय पर उनको सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण व चालकों के स्वास्थ्य की जांच भी कैंप लगाकर कराई जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में पैनल अस्पतालों में पीड़ितों को ₹1.5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, इसके संबंध में भी विभाग के अधिकारियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जाए, ताकि दुर्घटना के समय पीड़ित व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सके। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय वाहन की फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाए एवं जो संस्थान या वाहन स्वामी नियमों का उल्लंघन करते पाया जाए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थलों की सूची तैयार कर वहां स्पीड ब्रेकर, सुरक्षा संकेतक, सीसीटीवी कैमरे एवं ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को IRAD (इंटीग्रेटेड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस) पोर्टल पर शत-प्रतिशत डेटा अपलोड सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सियाराम वर्मा, सहायक संभाग परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डॉक्टर उदित नारायण पाण्डेय, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निकाय, पीडब्ल्यूडी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।