GautambudhnagarGreater noida news

भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की हुई बैठक 

भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की हुई बैठक 

ग्रेटर नोएडा ।भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की एक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष बॉबी नागर व पंकज शर्मा जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण ऑथोरिटी में हुई जिसमें इंटरचेंज प्रभावित किसान मौजूद रहे व सभी किसानों ने अपनी अपनी बात को अधिकारियों के समक्ष रखा सुमित नागर जिला मीडिया प्रभारी गौतम बुद्धनगर ने बताया कि ऑथोरिटी की तरफ से ओएसडी शैलेन्द्र सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।सभी मुद्दों पर चर्चा होने के बाद किसानों की लगभग सभी बातों पर सहमति बन गई और आने वाले 10से 15 दिनों में सभी मांगो को पूर्ण करने की दिशा में आगे कदम उठाया ओएसडी शैलेन्द्र सिंह व सभी अधिकारियों के आश्वाशन के बाद इंटरचेंज प्रभावित किसानों ने काम चलने देने की सहमति जताई अभी चार दिन से किसानों ने इंटरचेंज का कार्य नही होने दिया बैठक में उपस्थित लोग जयवीर कसाना राष्ट्रीय सचिव,बॉबी नागर प्रदेश उपाध्यक्ष,रविंद्र नागर मेरठ मंडल महासचिव,लीले नेता जी,धीरज सिंह जयकिशन, गजराज नवादा,गजराज सिंह, ओमप्रकाश जी,राहुल नागर,अनिल नागर,देविंद्र शर्मा,मोहन पंडित,राहुल शर्मा, वेदपाल शर्मा,विनोद,कपिल नागर, पंकज ठाकुर,पंकज भाटी ,हरेंद्र नागर ,सुंदर नागर,सुबोध भाटी, ,अंशुल नागर, निकित नागर,सहदेव सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button