GautambudhnagarGreater noida news
शारदा विश्वविद्यालय टी10 लीग के रोमांचक खेल में मेडिकल एकादश पहुंची सेमी फाइनल में।
शारदा विश्वविद्यालय टी10 लीग के रोमांचक खेल में मेडिकल एकादश पहुंची सेमी फाइनल में।

ग्रेटर नोएडा ।शारदा विश्वविद्यालय में टी10 लीग के चौथे दिन के मुकाबले में मेडिकल एकादश एंव इंजीनियरिंग एकादश के मध्य खेला गया। मेडिकल एकादश की टीम ने 72 रन बनाए जिसमें डॉ. सिद्धार्थ रावत के 28 रन के योगदान से इंजीनियरिंग एकादश को 5 विकेट से हराया और मैच अपने नाम किया साथ ही सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली। डॉ. सिद्धार्थ रावत को शानदार अलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन आफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इंजीनियरिंग एकादश ने निर्धारित 10 ओवर में 71 रन बना के ऑल आउट हो गई|



