अंतरिम बजट में देश में मेडिकल कॉलेजों को बढ़ाने की योजना से आसान बनेगी मेडिकल की पढ़ाई
अंतरिम बजट में देश में मेडिकल कॉलेजों को बढ़ाने की योजना से आसान बनेगी मेडिकल की पढ़ाई
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बजट 2024 निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट संसद में पेश की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. दरअसल अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं. यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है इस बजट पर डॉ भूमेश त्यागी जनरल फिजिशियन शारदा अस्पताल ने कहा कि वित्तमंत्री ने अंतरिम बजट में देश में मेडिकल कॉलेजों को बढ़ाने की योजना से मेडिकल की पढ़ाई को और आसान बन जाएग। मातृ शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है। इसमें शिशु मृत्यु दर को कम करने और मातृ स्वास्थ्य को बढ़ावा जा सकेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा। निम्न वर्ग के लोगों को आसानी से इलाज मिल जाएगा।