एनटीपीसी दादरी द्वारा 08 ग्रामों में मेडीकल कैम्प का हुआ आयोजन।
एनटीपीसी दादरी द्वारा 08 ग्रामों में मेडीकल कैम्प का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समीपवर्ती ग्रामवासियों को मेडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अन्य ग्रामों में मेडीकल कैम्प का आयोजन 17 नवंबर से 23 दिसम्बर, 2023 के बीच आयोजन किया गया ।परियोजना समीपस्थ ऊँचा अमीरपुर, चौना, सिधिपुर, ततारपुर, पटड़ी, रनौली लतीफपुर, मुठियानी एवं गुलावठी खुर्द नामक 08 ग्रामों में आयोजित मेडीकल कैम्प में 2529 ग्रामवासियों ने लाभ उठाया। इस मैडिकल कैम्प में डा. विवेक शाह, डा. कल्पना, डा. सीरीन एवं डा. पल्लवी गौरव द्वारा ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी गयी। मेडीकल कैम्प में मरीजों के ब्लड प्रेशर व शुगर की निःशुल्क जांच की व्यवस्था भी की गयी ।