GautambudhnagarGreater Noida

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन। मैराथन दौड़ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित।

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन।

मैराथन दौड़ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित।

मुख्य विकास अधिकारी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।

“चुनाव का पर्व, देश का गर्व”

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका स्वीप के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि मैराथन दौड़ के माध्यम से अधिकारियों के द्वारा आम जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित किया गया एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा सभी को मतदाता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया मैराथन दौड़ में 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर एवं 3 किलोमीटर रेस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार, एथलीट सुनीता गोदारा, गीता भाटी, शालिनी वंदन एवं अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button