GautambudhnagarGreater noida news

किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर में खेलकूद में काफी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा 

किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर में खेलकूद में काफी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा 

ग्रेटर नोएडा । किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर गौतमबुद्धनगर में चल रहे दो दिवसीय खेल का दिनांक 24 दिसंबर 2025 दिन बुधवार को समापन हुआ। खेलकूद में काफी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अलग-अलग खेलों (सभी प्रकार की दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, हैमर थ्रो डिस्कस थ्रो आदि) में सभी बच्चों ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक सुबोध प्रधान ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक अभ्यास का भी होना अनिवार्य है तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज नागर ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतिदिन योगाभ्यास भी कराया जाता है तथा प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाता है। प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में यश कुमार कक्षा 8, जूनियर बालिका वर्ग में रितिका कक्षा 8, सीनियर बालक वर्ग में निखिल कुमार कक्षा 11 एवं सीनियर बालिका वर्ग में जैनम कक्षा 12 चैंपियन रहे। जिन्हें विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 200 मी०, 400 मी०, 1600मी० तथा 3000 मी० की दौड़ में सीनियर बालक वर्ग में मोनू कक्षा 11 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुबोध प्रधान, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज नागर, प्रवीण कुमार, कर्मवीर सिंह, मनोज कुमार, संजय खारी, पवन कुमार,अविनाश कुमार, शिव कुमार, वीरेश चौधरी, लेखराज सिंह, मोहित कुमार बबीता रानी, अनु भाटी, हेमलता गौतम एवं विद्यालय के पी०टी०आई० किशन सिंह एवं धीरज सिंह समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button