महिला उन्नति संस्था द्वारा घोड़ी-बछेडा स्थित श्री गांधी इंटर कालेज और नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर मे जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
महिला उन्नति संस्था द्वारा घोड़ी-बछेडा स्थित श्री गांधी इंटर कालेज और नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर मे जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा।जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा MINT के द्वारा महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर 9 से 15 वर्ष की उम्र तक की लड़कियों को निशुल्क HPV वैक्सीन लगायी जानी है इसके प्रचार- प्रसार हेतु महिला उन्नति संस्था द्वारा जारी जागरूकता अभियान के दूसरे चरण के अन्तर्गत शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के घोड़ी-बछेडा स्थित श्री गांधी इंटर कालेज और नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर मे जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और HPV टीकाकरण के बारे मे जानकारी दी गई । कार्यशाला मे डा. वंदना सिंह ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण-कारण और उपचार के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर एक घातक जानलेवा बीमारी है इसके कारण देश मे हर साल लगभग 75 हजार महिलायें अपनी जान गंवा रही है अगर समय पर इसकी पहचान हो जाये और नियमित जांच – इलाज कराकर इसके खतरे से बचा जा सकता है। वहीं अनिल भाटी ने बताया कि महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा द्वारा बच्चियों को निशुल्क HPV टीकाकरण कराये जाने की जीवन रक्षक पहल की गयी है जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए और बच्चियों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील रावल ने प्रशासन की इस पहल को सराहनीय बताते हुए सभी बच्चियों को टीकाकरण कराने की बात कही। कैंसर पर कार्य करने वाली संस्था ब्यूटीफुल टुमारो द्वारा बच्चियों को टीकाकरण किया जायेगा। इस दौरान डा.राहुल वर्मा, सहसचिव विजय तंवर, प्रधानाचार्य सुनील रावल, योगेंद्र भदौरिया आदि उपस्थित रहे।