महिला शक्ति सामाजिक समिति दनकौर स्थित वृद्धाश्रम पहुँची, उपलब्ध कराई वृद्धों को मच्छरदानी
महिला शक्ति सामाजिक समिति दनकौर स्थित वृद्धाश्रम पहुँची, उपलब्ध कराई वृद्धों को मच्छरदानी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। महिला शक्ति सामाजिक समिति दनकौर स्थित वृद्धाश्रम पहुँची क्योंकि मच्छरों का प्रकोप आजकल बहुत ज़्यादा हो गया है सभी वुजुर्ग मच्छरों के कारण रात दिन सो नहीं पा रहे थे । और वहाँ से हमारे पास खबर आयी थी कि मच्छर दानी भिजवा दीजिये जब इस बारे में अंजू पंडित ने हमें बताया कि हम मच्छरदानी लेकर पहुँचे तो मच्छरदानी और खाने पीने का सामान देखते ही वो सब बहुत खुश हुए ।
हम सबने उनके साथ समय बिताया सब बुजुर्गों ने गाना गाया और नृत्य भी किया जब भी कोई उन लोगो से मिलने जाता है तो उन सब को जैसे नया जीवन ही मिल जाता है । पर एक बात ध्यान देने योग्य है कि वहाँ पर साफ़ सफ़ाई नहीं है , बहुत ज़्यादा मक्खियाँ है जो बीमारियों का घर है जल्द ही पेस्ट कंट्रोल करवाने की ज़रूरत है ।और आप सभी से अपील है कि महीने में या दो महीने उनके साथ थोड़ा समय अवश्य बिताऐं । इस में रूपा गुप्ता , सुमन शर्मा , पूनम यादव ,कविता ज़ादोंन , सुधा चौहान,कामिनी अग्रवाल, निम्मी खंडेलवाल, सोनिया आलुवालिया , स्वाति। , संगीता,और सम्मानित बुजुर्ग शामिल रहे ।