महिला शक्ति सामाजिक समिति ने तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर गामा 2 आधारशिला में पढ़ने वाले बच्चों के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया
महिला शक्ति सामाजिक समिति ने तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर गामा 2 आधारशिला में पढ़ने वाले बच्चों के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। महिला शक्ति सामाजिक समिति ने तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर आज गामा 2 आधारशिला में पढ़ने वाले बच्चों के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया गया ।बच्चों को बताया कि तुलसी जी का क्या महत्व है एवम् उन्हें फल, बिस्कुट, आदि गिफ्ट वितरित किए । ये बच्चे अप्रवासी वर्ग के हैं जिनके माता पिता तो काम करने चले जाते है और उनके बच्चों को कुछ अध्यापक मिल कर शिक्षा देने का काम करते है , इसके लिए वो बधाई के पात्र है क्योंकि सर्दियाँ आ गयी है इसलिए महिला शक्ति सामाजिक समिति के द्वारा इन बच्चों को आज स्वेटर वितरित किए गए ।पेंट शर्ट और जूते पहले ही वितरित किए जा चुके है ।इसमें अंजू पुंडीर ,उर्मिल शर्मा , रूपा गुप्ता ,संगीता सक्सेना ,मंजू गुप्ता , सुमन शर्मा ,उर्मिल शर्मा , सुधा चौहान , अलका मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।