महिला शक्ति सामाजिक समिति ने ने आई आईएम टी कॉलेज ऑफ़ लॉ के साथ मिलकर शारदा हॉस्पिटल की नर्स रेनू व ज्योति को किया सम्मानित
महिला शक्ति सामाजिक समिति ने ने आई आईएम टी कॉलेज ऑफ़ लॉ के साथ मिलकर शारदा हॉस्पिटल की नर्स रेनू व ज्योति को किया सम्मानित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला शक्ति सामाजिक समिति ने ने आई आईएम टी कॉलेज ऑफ़ लॉ के साथ मिलकर शारदा हॉस्पिटल की देव तुल्य दो नर्सों ज्योति एवं रेनू को उनके अप्रत्याशित एवं बहादुरी भरे कार्य के लिए सम्मानित किया| |आईआईएमटी कॉलेज की तरफ से उनका सम्मान करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं महिला शक्ति टीम की तरफ से उन्हें प्रतीक चिन्ह के अतिरिक्त दुपट्टे से सम्मान, प्रशंसा पत्र एवं पूरी टीम की तरफ से उपहार प्रदान किए गए|ज्ञात हो कि 27 फरवरी 2024 को ग्रेटर नोएडा स्थित परी चौक के बीच सड़क पर एक अनजान एवं अपरिचित महिला जब दर्द से कराह रही थी तो किसी बात की परवाह के बिना बिना प्रसव से पीड़ित महिला की मदद की| अध्यक्ष साधना ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में इन दोनों बहादुर महिलाओं का सभी महिलाओं की ओर से, संपूर्ण समाज ,संपूर्ण देश एवं पूरी विश्व की ओर से मानवता का इतना खूबसूरत उदाहरण देने के लिए उन्हें साधुवाद एवं धन्यवाद दिया| उन्होंने कहा संपूर्ण नारी जाति आपका ऋणी है|इस अवसर पर ज्योति , रेनू (नर्सिंग स्टाफ सम्मानित अतिथि ) के अतिरिक्त आईएमटी कॉलेज आफ लॉ के डायरेक्टर टी.एन ,प्रसाद,सभी फैकेल्टी एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ के छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे महिला शक्ति टीम से शशि कौशिक, स्मृति दीक्षित, साधना गुप्ता, ज्योति सिंह, ममलेश कंबोज, ममता पांडे, अर्चना निराली एवं साधना सिन्हा ने इस सम्मान समारोह में शिरकत की।