GautambudhnagarGreater noida news

किसानों की समस्याओं को लेकर 22 दिसंबर 2025 को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर होगी महापंचायत।चौधरी राकेश टिकैत

किसानों की समस्याओं को लेकर 22 दिसंबर 2025 को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर होगी महापंचायत।चौधरी राकेश टिकैत

ग्रेटर नोएडा ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के द्वारा कैंप कार्यालय ग्रेटर नोएडा मे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया गौतमबुद्धनगर से लेकर आगरे तक यमुना एक्सप्रेस बना हुआ है किसानो की जमीन का यमुना विकास प्राधिकरण ने अधिग्रहण कर लिया है लेकिन किसानों को उनका 64,7% मुआवजा एवं 10 % किसान कोट के प्लॉट नहीं दिए हैं गौतमबुद्धनगर के किसी भी गांव का आबादी का निस्तारण नहीं किया है अबकी बार 22 दिसंबर को नोएडा मथुरा बुलंदशहर हाथरस आगरा के किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत करेंगे जिसमें किसानों के मुद्दे 64.7 पूर्ण रूप तुरंत वितरण किया जाए जेवर से आगरा तक सर्विस रोड का तुरंत निर्माण किया जाए आगरा टोल पर आने जाने वाले लोगों को सभी सुविधा दी जाए टोल पर लोकल को आधार कार्ड देखकर निकल जाए जेवर से आगरा के दोनों तरफ सर्विस रोड को बनवाया जाए सेक्टरों की तर्ज पर गांवो को विकसित किया जाए जिन गांव का अधिग्रहण हो चुका है उन गांव के युवाओं को रोजगार दिया जाए इस मौके पर जेवर जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर अशोक भाटी मनोज मावी लाला यादव, युवा जिला अध्यक्ष ललित चौहान, बुलंदशहर जिला अध्यक्ष अरब सिंह, अलीगढ़ जिला अध्यक्ष सुंदर बालियान, मथुरा जिला अध्यक्ष कुमारी मीरा, आगरा जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया आदि सैकड़ो किसान एवं जिला अध्यक्ष मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button