GautambudhnagarGreater noida news

मधुकर सहाय को आईआईए दिल्ली चैप्टर के उपाध्यक्ष का सौंपा गया दायित्व। 

मधुकर सहाय को आईआईए दिल्ली चैप्टर के उपाध्यक्ष का सौंपा गया दायित्व। 

शफी मौहम्मद सैफी

नई दिल्ली। मधुकर सहाय को भारतीय उद्योग संघ (आईआईए), दिल्ली चैप्टर के उपाध्यक्ष का सौंपा गया दायित्व। वे 2018 से निस्वार्थ भाव से आईआईए की सेवा कर रहे हैं।वे My Money Mantra के Vice president के रूप में कार्यरत हैं और उन्होंने 2000 MSMR को बैंक से MSME योजना के लाभ से जोड़ा है। उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में 25 वर्षों का अनुभव है। अब 2025-26 तक अपने पद पर बने रहकर वे MSME के हित में कार्य करेंगे।आईआई ए दिल्ली चैप्टर की Chairperson डॉ. ममतामयी प्रियदर्शिनी ने पुष्पगुच्छ के साथ कार्यभार ग्रहण पत्र प्रदान किया।कार्यक्रम में IIA के Mentor डॉ. एल.के. पांडे, IIA के सचिव नीरज बजाज और IIA के कोषाध्यक्ष कमल रहेजा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button