GautambudhnagarGreater noida news

उच्च प्राथमिक विद्यालय लुक्सर में मित्तल परिवार की ओर से वितरित किए गए लंच बॉक्स।

उच्च प्राथमिक विद्यालय लुक्सर में मित्तल परिवार की ओर से वितरित किए गए लंच बॉक्स।

 

ग्रेटर नोएडा। बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय लुक्सर(1- 8) ब्लॉक दनकौर, ( गौतमबुद्धनगर) में मित्तल परिवार द्वारा छात्र छात्राओं को लंच वितरित किये बीबी गये। सचिन मित्तल और उनकी धर्मपत्नी दीप्ति मित्तल ने पूर्व में भी बच्चों को उपहार वित्रित किये हैl उपहार के साथ ही आपके द्वारा बच्चों के लिए बिस्कुट और फ्रूटी भी प्रदान की गई lसमस्त विद्यालय परिवार आपका तहे दिल से धन्यबाद ज्ञापित करता है lकार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व स्वागत गान के साथ की गई।बालक-बालिकाओं ने मित्तल दम्पति का स्वागत चंदन से टीका करके व हाथ से बना गुलदस्ता देकर तथा समस्त स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया l

इस कार्यक्रम में स्टाफ की सहायक अध्यापिका मीनू चौधरी जी का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय में कक्षा 1 व 2 का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण अशोक एस आर जी द्वारा किया गया एवम् कक्षा 4 व 5 का एफ एल एन पर्यवेक्षण प्रथम संस्था एवम अशोक एस आर जी द्वारा किया गया। उनके द्वारा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।कार्यक्रम के शुभ अवसर पर लुक्सर गांव के गणमान्य व्यक्ति ब्रह्म सिंह नागर ,अभिभावक गण , एसआर अशोक विद्यालय की ओर से संतोष नागर विद्यालय प्रभारी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान , मीनू चौधरी, आशुतोष सिंह, ज्योति दुबे , अनिता रानी , पूनम रानी, कविता पंवार ,उमेश और राज किशोर एवम प्रथम संस्था से योगेंद्र सिंह एवम रामगोविन्द यादव उपस्थित रहे lअंत में विद्यालय प्रभारी संतोष नागर,ब्लॉकअध्यक्ष सतीश पीलवान एवम समस्त स्टाफ व बच्चों द्वारा मित्तल दम्पत्ति को उपहार प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button