खेरली हफीजपुर व मंडी श्याम नगर की सड़क पर जलभराव व पानी की निकासी को लेकर सांसद डॉ. महेश शर्मा से मिले स्थानीय लोग
खेरली हफीजपुर व मंडी श्याम नगर की सड़क पर जलभराव व पानी की निकासी को लेकर सांसद डॉ. महेश शर्मा से मिले स्थानीय लोग
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्राम खेरली हाफीजपुर मंडी श्याम नगर की मुख्य सड़क पर बार-बार जल भराव व घरों के पानी की सही निकासी न होने के कारण सड़क के दोनों तरफ पानी निकासी हेतु नाली बनवाने के संबंध में स्थानीय निवासी सांसद डॉ महेश शर्मा से मिले इस बारे में हमें मूलचंद शर्मा ने बताया कि श्यामनगरमंडी व खेरली हाफिजपुर में अपना-अपना मकान बनाकर लोग काफी समय से रह रहे हैं जिनके घरों के पानी में बरसात के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है और आए दिन मुख्य सड़क पर पानी भरा रहता है जिससे आवागमन प्रभावित रहता है और लोगों के घरों में जलभराव से लगातार सीलन आ रही है जिससे कभी भी प्रार्थियों के मकान में कोई बड़ा हादसा हो सकता है उन्होंने मांग की है कि घरों के व बरसात के पानी की निकासी है हेतु सड़क के दोनों तरफ नालियां बनाई जाए और जो पानी इकठ्ठा हो वह पोखर में डाला जाए जिससे यह बड़ी समस्या हल हो सके इस प्रतिनिधि मंडल में योगेंद्र भाटी, भूपेंद्र,दिनेश, लखमी, संजय, हरेंद्र, सुंदर सहित काफी लोग मौजूद रहे