लॉयड की ‘नियुक्ति 9.0’ बनी फार्मेसी छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, देशभर के होनहारों ने दिखाया दम, रोजगार महाकुंभ में बंपर नौकरियों की बरसात, कंपनियों ने बांटे लाखों के पैकेज
लॉयड की ‘नियुक्ति 9.0’ बनी फार्मेसी छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, देशभर के होनहारों ने दिखाया दम, रोजगार महाकुंभ में बंपर नौकरियों की बरसात, कंपनियों ने बांटे लाखों के पैकेज
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स (फार्मेसी) द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर “नियुक्ति 9.0” पूरे उत्साह के साथ जारी है। सुबह 7 बजे से ही छात्र लाइन में लगे हुए थे। जेएसएस, डीपीएसआरयू ,जामिया हमदर्द, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी ,केके यूनिवर्सिटी (बिहार), सहित देशभर के 50 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों से छात्र इसमें शामिल हुए।
कार्यक्रम के अपने उद्घाटन भाषण में संस्थान की चीफ स्ट्रैटेजिस्ट और हेड ऑफ ग्रोथ, डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने अपने संक्षिप्त डेटा प्रस्तुतीकरण में बताया कि :”गत 8 वर्षों में लॉयड ने पूरे देश से आए 8000 से अधिक प्रतिभागियों को प्लेसमेंट अवसरों के लिए मंच प्रदान किया है। अब तक 60 से अधिक कंपनियों ने इसमें भाग लिया है, जिनमें से 30 कंपनियाँ प्रत्येक सत्र में निरंतर जुड़ी रही हैं। अब तक के आयोजनों में 2000 से अधिक शॉर्टलिस्टिंग्स और जॉब ऑफर्स दिए जा चुके हैं।”इस वर्ष 47 से अधिक प्रमुख फार्मा कंपनियों इस रोजगार महाकुंभ में हिस्सा ले रहे हैं। जिनके पास कुल 900 रिक्तियाँ थीं, और वे 3 लाख से 9 लाख तक के आकर्षक पैकेज प्रदान कर रही हैं । उन्होंने कहा:इन कंपनियों ने मेडिकल कोडिंग, फार्माकोविजिलेंस, क्लिनिकल रिसर्च, ड्रग रेगुलेटरी अफेयर्स, क्वालिटी कंट्रोल, प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स एवं मार्केटिंग जैसे विभिन्न प्रोफाइल्स पर जॉब ऑफर्स प्रदान किए।
“इस बार लगभग हर उम्मीदवार के लिए एक नौकरी का मौका है, जो किसी भी जॉब फेयर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।””खुद का सबसे बेहतर संस्करण बनें।”
इस अवसर पर ”डॉ. विभू साहनी (चेयरमैन, फाइनेंस कमेटी, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) ने उद्घाटन भाषण में 2022 से 2025 तक के PCI रिफॉर्म्स का डॉ. मोंटू कुमार पटेल (प्रेसिडेंट , फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) के नेतृतव में उल्लेख किया और छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा:“आप कंपनी को यह बताइए कि आप उनके लिए क्या कर सकते हैं, ना कि कंपनी आपके लिए क्या कर सकती है।
डॉ. राजीव गुलाटी (पूर्व अध्यक्ष, रैनबैक्सी) ने “लॉयड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा:“लॉयड केवल अपने छात्रों को नहीं बल्कि देश के विभिन्न संस्थानों के छात्रों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। यह एक प्रेरणादायक पहल है।
गेस्ट ऑफ़ एमिनेंस ”डॉ. आर. के. खार ने छात्रों को जीवन से जुड़ी शिक्षाएं दीं और “लॉयड प्रबंधन को लगातार 9 वर्षों तक सफल प्लेसमेंट आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा:“प्लेसमेंट किसी भी संस्थान की रीढ़ होती है और“लॉयड की इंडस्ट्री कनेक्ट सबसे सशक्त है।
इस मेगा जॉब फेयर में सन फार्मा, सिप्ला, जुबिलेंट बायोसिस, अपोलो फार्मेसी, एकम्स, एलेम्बिक, न्यूट्रिलाइफ, सिस्टोपिक, अल्केम, मुल्तानी फार्मास्युटिकल्स, ओरिकेम जैसी राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया और कुछ कम्पनियो के प्रतिनिधियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की “लॉयड हर साल उत्कृष्ट और योग्य उम्मीदवार प्रस्तुत करता है। उनकी तैयारी और आत्मविश्वास काबिले तारीफ है।”“यह आयोजन इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार है, और हर वर्ष बेहतर होता जा रहा है।”“ लॉयड का नेटवर्क और मैनेजमेंट शानदार है – हम बार-बार इससे जुड़ना चाहेंगे।”
इस जॉब फेस्ट के लिए छात्रों में बेहद उत्साह था , इस अवसर पर दसरीसहिति (एम्. फार्म.,जामिआ हमदर्द ) की ने “यह जॉब फेयर मेरे लिए एक टर्निंग पॉइंट है। इंटरव्यू प्रक्रिया से काफी कुछ सीखने को मिला।
वही दूसरे छात्र पुरुषोत्तम (बी.एम. कॉलेज, फरुखनगर, हरियाणा) ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की “इतनी सारी कंपनियों को एक जगह देखना और इंटरव्यू देना, हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है। लॉयड का यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम में वंदना अरोरा सेठी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा –
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स (फार्मेसी) के प्रेसिडेंट श्री मनोहर थैरानी और आयोजन समन्वयक श्री विवेक ध्यानी को हार्दिक धन्यवाद, जिनके सक्षम नेतृत्व में Niyukti 9.0 एक ऐतिहासिक सफलता बना।