नाग पंचमी के अवसर पर पहलवान जोंटी भाटी लगातार तीसरी बार बने यूपी केसरी,फाइनल में बागपत के अंतरराष्ट्रीय पहलवान उत्तम राणा को 10- 0 से हराया।
नाग पंचमी के अवसर पर पहलवान जोंटी भाटी लगातार तीसरी बार बने यूपी केसरी,फाइनल में बागपत के अंतरराष्ट्रीय पहलवान उत्तम राणा को 10- 0 से हराया।
ग्रेटर नोएडा ।नाग पंचमी के शुभ अवसर पर गोरखपुर में गोरखनाथ महायोगी की पावन नगरी गोरखपुर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइसमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 जुलाई को हुआ इस प्रतियोगिता में वीर अभिमन्यु उत्तर प्रदेश कुमार उत्तर प्रदेश केसरी तीन खिताब थे गौतमबुद्धनगर जिले के पहलवान जोंटी भाटी ने लगातार तीसरी बार यूपी केसरी का खिताब जीता है यूपी केसरी प्रतियोगिता में 93 पहलवान ने भाग लिया जिसमें क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर के सुनील पहलवान को 10- 0 से हराया और सेमीफाइनल में जौनपुर के अभय को 10- 1 से हराया और फाइनल में बागपत के अंतरराष्ट्रीय पहलवान उत्तम राणा को 10- 0 से हराया और यूपी केसरी का खिताब जीता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलवान जोंटी भाटी को 1 लाख एक हजार रुपए व एक गदा एक प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष सुरेश उपाध्याय भारतीय कुश्ती संघ सीनियर टीम के कोच चंद्र विजय सिंह चतर सिंह गुरुजी कोच रवि गुर्जर योगी भाटी वनीष प्रधान जितेंद्र भाटी परीक्षित नागर ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी रविंद्र भाटी बिजेंद्र भाटी सत्तन यादव चमन कसाना जयवीर नागर अमित भाटी बोबू पहलवान ब्रजेश भाटी पवन भाटी एडवोकेट आदि व क्षेत्रवासी ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की